Sara Ali Khan से लेकर Vicky Kaushal तक, किसी ने इंजीनियरिंग तो किसी ने ग्रेजुएशन छोड़ मारी फिल्मी दुनिया में एंट्री
बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार्स हैं जिनका नाम इंडस्ट्री के टॉप सेलिब्रिटी की लिस्ट में शुमार है. इस लिस्ट में कृति सेनन, अनन्या पांडे, सारा अली खान से लेकर विक्की कौशल तक हैं. इनमें से कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने फिल्मों में करियर बनाने के चक्कर में अपनी पढ़ाई तक अधूरी छोड़ दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी नोएडा में इंजीनियरिंग कर रही थीं. लेकिन उसी वक्त उनको फिल्म 'हीरोपंती' का ऑफर मिला और उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ कर एक्टिंग डेब्यू कर लिया.
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने टेलिकम्यूनिकेशंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर रखी है. लेकिन फिल्म 'मसान' में ब्रेक मिलने के बाद एक्टर ने इंजीनियरिंग लाइन को हमेशा के लिए बाय कह दिया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने तापसी ने दिल्ली के गुरु तेगबहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियर की हैं, लेकिन इंजीनियरिंग करने के बाद तापसी साउथ फिल्मों में काम करने लगी और साउथ के बाद आज वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं.
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर (Jhanvi Kapoor) ने लॉस एंजिलिस के ली स्ट्रासबर्ग थिएटर और फिल्म इंस्टिट्यूट में फिल्ममेकिंग का कोर्स किया था. अभी उनकी मास्टर की डिग्री पूरी भी नहीं हुई थी कि करण जौहर ने उन्हें लॉन्च करने की घोषणा कर दी. जाह्नवी ने साल साल 2018 में फिल्म ‘धड़क’ से डेब्यू कर लिया और पढ़ाई को बाय-बाय कह दिया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को पॉलिटिक्स सब्जेक्ट काफी अच्छा लगता था. उन्होंने बैचलर ऑफ हिस्ट्री एंड पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है, लेकिन फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू के बाद उन्होंने अपने पॉलिटिक्स के रुझान को पीछे छोड़ दिया.
एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने तो एक्टिंग के चक्कर में अपनी ग्रेजुएशन तक नहीं की. दरअसल, अनन्या ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ सदर्न कैलिफोर्निया, लॉस एंजिलिस से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन तो लिया था, लेकिन उसी दौरान 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का ऑफर मिलते ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और बॉलीवुड में करियर बनाने की ठान ली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -