सारा खान से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक, इन टीवी सेलेब्स को मिला प्यार में धोखा ! पहला लव कनेक्शन टूटने के बाद रचाई शादी
खूबसूरत अदाकाराओं से लेकर हैंडस्म हीरो तक सेलेब्स भी टूटे रिश्तों के गम से गुजरे हैं. कई सेलेब्स ने अपने दिल को संभाल जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया तो कई ने सिंगल रहकर खुद खुशियां तलाशने का. यहां स्लाइड्स में जानें किन एक्टर्स को मिला है प्यार में धोखा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसारा खान ने बिग बॉस के घर में ही अली मर्चेंट से शादी की थी. कपल ने बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद ही अपने रास्ते अलग कर लिए थे. एक्ट्रेस ने लॉकअप शो पर खुलासा करते हुए बताया कि अली उनपर चीट कर रहे थे.
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की शादी होने से पहले एक्ट्रेस शरद मल्होत्रा संग रिश्ते में थीं. दिव्यांका और शरद का रिश्ता करीब 8 साल चला था लेकिन किन्हीं कारणों से दोनों ने रास्ते अलग कर लिए. रिपोर्ट्स की मानें तो शरद ने दिव्यांका को धोखा दिया था.
काम्या पंजाबी और करण पटेल के रिश्ते की भी खूब चर्चाएं इंडस्ट्री में हुईं. काम्या और करण के अलग होने से हर कोई शॉक हो गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक करण की जिंदगी में अंकिता के आ गई थीं जिसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया.
बिग बॉस 7 की विजेता गौहर खान और टीवी एक्टर कुशल टंडन के बीच रियलिटी शो के दौरान नजदीकियां देखने को मिली थीं. गौहर खान और कुशल का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया और दोनों ने रास्ते अलग कर लिए. बता दें एक्ट्रेस ने हाल में जैद दरबार से निकाह किया है.
जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर के लव रिलेशन से हर कोई वाकिफ रहा है. दोनों ने शादी तक कर ली थी. करण से अलग होने के बाद जेनिफर ने उनपर धोखा देने का आरोप लगाया था.
रुबीना दिलैक और छोटी बहू सीरियल के एक्टर अविनाश के रिश्ते की भी खूब चर्चाएं हुई थीं. रिपोर्ठ्स की मानें तो रुबीना को अविनाश ने धोखा दिया था, जिसके बाद एक्ट्रेस बुरी तरह टूट गई थीं. रुबीना ने एक इंटरव्यू में बताया था, अविनाश उन्हें धोखा दे रहे थे, जिसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी एक्ट्रेस अनीता हंसनदानी को एजाज खान ने प्यार में धोखा दिया था. एजाज ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा भी था, उन्होंने अपनी एक्स को धोखा दिया था, जिसका उन्हें आजतक पछतावा है. बता दें दोनों ही एक्टर अब अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक निशा रावल ने हाल ही में करण मेहरा पर घरेलू हिंसा और चीटिंग का आरोप लगाया है.
यूथ रियलिटी शो स्पिल्टिस्विला से फेम में आए प्रियांक शर्मा और दिव्या अग्रवाल की खूब जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली थी. प्रियांक जब बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे तो वहां उनकी फीलिंग्स बेनाफ्शा सूनावाला के लिए देखने को मिलीं. इसके बाद दिव्या ने नेशनल टीवी पर ही प्रियांक संग ब्रेकअप किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -