एक्सप्लोरर
टीवी और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में सिक्का जमाने के बाद अब Sargun Mehta करेंगी बॉलीवुड में एंट्री, इस सुपरस्टार संग आएंगी नजर
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/81214aeba7efa0abccf6a8716dee59a81657076557_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सरगुन मेहता
1/8
![सरगुन मेहता टीवी और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, इन दिनों वो एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ती हुई नजर आ रही हैं. टीवी के बाद सरगुन ने पंजाबी इंडस्ट्री का रुख किया था और अब वो बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/192d5dbeb50f8202444e92bf3c19f758bced0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सरगुन मेहता टीवी और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, इन दिनों वो एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ती हुई नजर आ रही हैं. टीवी के बाद सरगुन ने पंजाबी इंडस्ट्री का रुख किया था और अब वो बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.
2/8
![साल 2009 में सरगुन मेहता ने अपने करियर की शुरुआत 12/24 करोल बाग से की थी. हालांकि इस शो में सरगुन सेकेंड लीड में थीं , फिर भी उन्हें काफी पसंद किया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/93d1d1c3a811e4d458cd80c2f5979a428bc1e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2009 में सरगुन मेहता ने अपने करियर की शुरुआत 12/24 करोल बाग से की थी. हालांकि इस शो में सरगुन सेकेंड लीड में थीं , फिर भी उन्हें काफी पसंद किया गया था.
3/8
![सरगुन को तेरे मेरी लव स्टोरी, फुलवा, क्या हुआ तेरा वादा जैसे शो के साथ-साथ रियलिटी शो नच बलिए 5 में भी देखा गया. सरगुन ने टीवी के संग अपने उस सपने को भी पूरा किया, जिसके लिए उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/f5a2a3257f3ab4634fafa7b18df6113f96884.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सरगुन को तेरे मेरी लव स्टोरी, फुलवा, क्या हुआ तेरा वादा जैसे शो के साथ-साथ रियलिटी शो नच बलिए 5 में भी देखा गया. सरगुन ने टीवी के संग अपने उस सपने को भी पूरा किया, जिसके लिए उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा था.
4/8
![टीवी पर सिक्का जमाने के बाद सरगुन ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. सरगुन साल 2015 में इस इंडस्ट्री में आई थीं. अब उनको 7 साल पूरे हो चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/ac612bf7a8468cf9adebc71ab0321f508016b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी पर सिक्का जमाने के बाद सरगुन ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. सरगुन साल 2015 में इस इंडस्ट्री में आई थीं. अब उनको 7 साल पूरे हो चुके हैं.
5/8
![पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में सरगुन ने इन सात सालों में बखूबी अपना पैर जमा लिया. वो काला शाह काला, झल्ले, किस्मत 2, लव पंजाब और अंग्रेज जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/19b0796a9f4b25048b5ed8ba38d9f47c680f4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में सरगुन ने इन सात सालों में बखूबी अपना पैर जमा लिया. वो काला शाह काला, झल्ले, किस्मत 2, लव पंजाब और अंग्रेज जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
6/8
![सरगुन मेहता की ये सभी फिल्में सुपरहिट रही थीं. टीवी और पंजाबी फिल्मों में ही नहीं बल्कि कई म्यूजिक वीडियो में भी सरगुन मेहता को भी देखा जा चुका है. किस्मत और तितलियां वरगा उनके कई गाने सुपरहिट रहे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/ad5acf411224baac377d6bf0039260dab8495.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सरगुन मेहता की ये सभी फिल्में सुपरहिट रही थीं. टीवी और पंजाबी फिल्मों में ही नहीं बल्कि कई म्यूजिक वीडियो में भी सरगुन मेहता को भी देखा जा चुका है. किस्मत और तितलियां वरगा उनके कई गाने सुपरहिट रहे.
7/8
![अब बॉलीवुड फिल्मों में भी सरगुन मेहता कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वैसे तो उन्हें पिछले काफी समय से फिल्मों के ऑफर णिल रहे थे, लेकिन वो खुद को एक शानदार कैरेक्टर में देखना चाहती थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/04ab2a9ae326f5ee6666a9eecea2d32268368.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब बॉलीवुड फिल्मों में भी सरगुन मेहता कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वैसे तो उन्हें पिछले काफी समय से फिल्मों के ऑफर णिल रहे थे, लेकिन वो खुद को एक शानदार कैरेक्टर में देखना चाहती थीं.
8/8
![सरगुन ने इस वजह से काफी इंतजार भी किया, अब जल्द ही वो मिशन सिंड्रेला में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सरगुन को बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार संग स्क्रीन शेयर करते हुए देखेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/f1febf76525600d1cd32be24d086e411fbb36.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सरगुन ने इस वजह से काफी इंतजार भी किया, अब जल्द ही वो मिशन सिंड्रेला में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सरगुन को बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार संग स्क्रीन शेयर करते हुए देखेंगे.
Published at : 06 Jul 2022 09:18 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)