एक्सप्लोरर
Bhabi Ji Ghar Par Hain फेम Saumya Tandon ने पहली बार शेयर की पति की फोटो, जानिए क्या कहा?
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/06/e2627d8a50727f8470edfef8c64fedb4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सौम्या टंडन
1/6
![कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai! ) में अनीता यानी गोरी मैम के किरदार ने एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) को घर-घर में फेमस कर दिया था. हालांकि, सौम्या अब इस टीवी सीरियल का हिस्सा नहीं हैं. इस बीच सौम्या एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. असल में सौम्या के दोस्त बहुत दिनों से उनसे एक रिक्वेस्ट कर रहे थे जिसे हाल ही में एक्ट्रेस ने पूरा कर दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/06/5134e8e6de7eb76a7beb83a8805bf1b4563c4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai! ) में अनीता यानी गोरी मैम के किरदार ने एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) को घर-घर में फेमस कर दिया था. हालांकि, सौम्या अब इस टीवी सीरियल का हिस्सा नहीं हैं. इस बीच सौम्या एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. असल में सौम्या के दोस्त बहुत दिनों से उनसे एक रिक्वेस्ट कर रहे थे जिसे हाल ही में एक्ट्रेस ने पूरा कर दिया है.
2/6
![आपको बता दें कि फैन्स लंबे समय से सौम्या से डिमांड कर रहे थे कि वो अपने हसबैंड के साथ वाला अपना कोई फोटो शेयर करें. फैन्स की इसी डिमांड को सौम्या ने पूरा कर दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/06/d45de3d52ee75cc08f373e155b8c9c191bcb1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें कि फैन्स लंबे समय से सौम्या से डिमांड कर रहे थे कि वो अपने हसबैंड के साथ वाला अपना कोई फोटो शेयर करें. फैन्स की इसी डिमांड को सौम्या ने पूरा कर दिया है.
3/6
![सौम्या ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें एक्ट्रेस के हसबैंड सौरभ देवेंद्र सिंह नेवी ब्ल्यू रंग के सूट में नज़र आ रहे हैं. वहीं, सौम्या नीले और लाल रंग के लहंगे में नज़र आ रहीं हैं. सौम्या के अनुसार उनके पति सौरभ को तस्वीरें क्लिक करवाना पसंद नहीं हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/06/d6c7dd392040a35c0e3f07b270f23073a2019.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सौम्या ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें एक्ट्रेस के हसबैंड सौरभ देवेंद्र सिंह नेवी ब्ल्यू रंग के सूट में नज़र आ रहे हैं. वहीं, सौम्या नीले और लाल रंग के लहंगे में नज़र आ रहीं हैं. सौम्या के अनुसार उनके पति सौरभ को तस्वीरें क्लिक करवाना पसंद नहीं हैं.
4/6
![एक्ट्रेस बताती हैं कि यह जो तस्वीर वो शेयर कर रही हैं यह किसी इवेंट के दौरान की है. इस तस्वीर को क्लिक करवाने के लिए सौरभ मान गए थे. सौम्या की पोस्ट पर भाभी जी घर पर हैं के कोस्टार्स आसिफ शेख और रोहिताश्वा गौड़ ने भी कमेंट किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/06/e28071a6975e7ea9d7a885b8f86e51356cb46.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस बताती हैं कि यह जो तस्वीर वो शेयर कर रही हैं यह किसी इवेंट के दौरान की है. इस तस्वीर को क्लिक करवाने के लिए सौरभ मान गए थे. सौम्या की पोस्ट पर भाभी जी घर पर हैं के कोस्टार्स आसिफ शेख और रोहिताश्वा गौड़ ने भी कमेंट किया है.
5/6
![आसिफ ने सौम्या की पोस्ट पर लिखा है, ‘आप दोनों साथ में बहुत अच्छे लग रहे हैं’. आपको बता दें कि आसिफ टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं में सौम्या यानी अनीता भाभी के पति विभूति नारायण मिश्रा के किरदार में थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/06/e96652f86541a46ec4ac4554a06377cd2831b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आसिफ ने सौम्या की पोस्ट पर लिखा है, ‘आप दोनों साथ में बहुत अच्छे लग रहे हैं’. आपको बता दें कि आसिफ टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं में सौम्या यानी अनीता भाभी के पति विभूति नारायण मिश्रा के किरदार में थे.
6/6
![बताते चलें कि सौम्या ने सौरभ से अपनी शादी को बहुत बाद में सार्वजानिक किया था. सौम्या और सौरभ की शादी साल 2016 में हुई थी. वहीं, 14 जनवरी 2019 को सौम्या ने बेटे को जन्म दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/06/64d681c67031f0dcd80ddb69009744f484354.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बताते चलें कि सौम्या ने सौरभ से अपनी शादी को बहुत बाद में सार्वजानिक किया था. सौम्या और सौरभ की शादी साल 2016 में हुई थी. वहीं, 14 जनवरी 2019 को सौम्या ने बेटे को जन्म दिया है.
Published at : 06 Aug 2021 11:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion