वक्त मिलते ही निकल पड़ती हैं मुक्तेश्वर, देखें Neena Gupta के पहाड़ों पर बने इस खूबसूरत घर की सुंदर तस्वीरें
ऐसा कौन होगा जो प्रकृति के करीब ना रहना चाहता हो. कोरोना काल में तो ये जरूरत भी है और जरूरी भी और नीना गुप्ता वो एक्ट्रेस हैं जिनका एक घर वाकई प्रकृति की गोद में ही बना है यानि उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में. (फोटो - इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनीना गुप्ता बीते साल लॉकडाउन के दौरान 6 महीनों तक मुक्तेश्वर में पहाड़ियों से घिरे इस खूबसूरत घर में ही रही थीं और अपना फ्री टाइम यहीं पर बिताना पसंद करती हैं. जैसे ही अभिनेत्री को मौका मिलता है वो तुरंत अपने मुक्तेश्वर वाले घर में पहुंच जाती हैं.(फोटो - इंस्टाग्राम)
पहाड़ी, हरियाली से बीचों बीच बना नीना गुप्ता का ये घर बेहद खूबसूरत है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए वो अक्सर शेयर करती रहती हैं.(फोटो - इंस्टाग्राम)
नीना गुप्ता ने इस घर को अंदर और बाहर से बड़े ही प्यार से सजाया है. जहां के सुहावने मौसम का हमेशा लुत्फ उठाते हुए नज़र आती हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
गुनगुनी धूप हो या फिर सर्द मौसम की धुंध...नैनीताल से कई किलोमीटर आगे ये हिल स्टेशन मुक्तेश्वर जन्नत से कम नहीं है और नीना गुप्ता को इस जन्नत में रहना खूब पसंद है. वो यहां आकर खूब इन्जॉय करती हैं. और सुकून के पल बिताती हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
पहाड़ों पर बने ज्यादातर घर लकड़ी से बने होते हैं और नीना गुप्ता का घर भी इसी तरह डिजाइन किया गया है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
इस खूबसूरत घर का टैरेस और टैरेस व्यू दोनों ही शानदार है जहां वो अपने पति विवेक मेहरा के साथ अपनी जिंदगी का सुनहरा वक्त बिताती हैं. बीते साल पूरे लॉकडाउन के दौरान नीना गुप्ता यही रही थीं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -