एक्सप्लोरर
Nora Fatehi ने कमर पर बांधी इस तरीके से साड़ी, सिंपल आउटफिट को भी बना दिया खास

1/7

इस साड़ी की दो खासियत हैं एक तो साड़ी का लुक और दूसरा इसे ड्रेप करने का तरीका. नोरा फतेही ने जिस तरीके से इस साड़ी को ड्रेप किया है वो काफी शानदार है. क्योंकि ड्रेपिंग स्टाइल ने ही इस साड़ी को काफी अलग लुक दे दिया है. (Photo Credit - Instagram)
2/7

इन दिनों नोरा फतेही का ये साड़ी लुक खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो काफी खूबसूरत लगने के साथ साथ स्टाइलिश भी नज़र आ रही हैं. (Photo Credit - Instagram)
3/7

ठीक इसी तरह इस साड़ी को भी देख लीजिए. सिंपल प्रिंटेड साड़ी लेकिन उसके साथ नोरा फतेही ने कमर पर बेल्ट बांधी और साडी को बना दिया एक दम डिफरेंट. (Photo Credit - Instagram)
4/7

नोरा फतेही(Nora Fatehi) जब से भारत आई हैं वो यहां के रंग में रंगने की पूरी कोशिश कर रही हैं. हिंदी बोलने से लेकर हिंद देश के पहनावे तक..उन्होंने हर चीज़ के लिए काफी मेहनत की है. बात करें उनके इंडियन आउटफिट की तो उन्हें साड़ी पहनना काफी पसंद है. (Photo Credit - Instagram)
5/7

अब ज़रा इस साड़ी को ही देख लीजिए. प्रिंटेड डिज़ाइन की ये साड़ी जितनी सिंपल है उतनी ही खूबसूरत भी है लेकिन नोरा के पहनने के बाद इसकी खूबसूरती और भी बढ़ गई है. अक्सर एक्ट्रेसेस इस तरह पल्लू पकड़ना पसंद नहीं करती लेकिन नोरा ने पूरे इंडियन स्टाइल से इस साड़ी को कैरी किया है. (Photo Credit - Instagram)
6/7

नोरा फतेही(Nora Fatehi) जब से भारत आई हैं वो यहां के रंग में रंगने की पूरी कोशिश कर रही हैं. हिंदी बोलने से लेकर हिंद देश के पहनावे तक..उन्होंने हर चीज़ के लिए काफी मेहनत की है. बात करें उनके इंडियन आउटफिट की तो उन्हें साड़ी पहनना काफी पसंद है. (Photo Credit - Instagram)
7/7

पारंपरिक स्टाइल की ये साड़ी भी नोरा फतेही पर खूब जच रही है. हैवी बॉर्डर वाली इस साड़ी में कोई ज्यादा ताम झाम नहीं है लेकिन नोरा ने इसे स्टाइलिश ब्लाउज़ के साथ कैरी कर इसका लुक ही बदल दिया है. (Photo Credit - Instagram)
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion