8000 स्क्वायर फुट के आलीशान पेंटहाउस में रहते हैं Karan Johar, Gauri Khan ने की है शानदार सजावट
करण अक्सर सोशल मीडिया पर अपने घर की झलक दिखाते रहते हैं जिसमें लग्जरी साफ झलकती है. करण के साथ उनकी मां हीरू जौहर, बेटा यश और बेटी रूही भी रहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appघर के अंदर लाइट कलर की दीवारें, ग्रे कलर के पर्दे और दो कलर के सोफे इसे सिंपल लेकिन मॉडर्न लुक दे रहे हैं.
इस टेरेस पर करण अपने सेलेब दोस्तों के साथ अक्सर पार्टी करते हुए तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. टेरेस पर फर्नीचर, लाइटिंग और खास सिटिंग एरिया इसे खास बनाते हैं.
फिल्ममेकर करण जौहर(Karan Johar) अपनी डायरेक्शन स्किल्स के अलावा बेहतरीन लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. करण को ना सिर्फ अच्छे और एक से बढ़कर एक स्टाइलिश कपड़े पहनने का शौक है बल्कि उनका घर भी किसी महल से कम नहीं है.
करण मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित पेंटहाउस में रहते हैं जो कि 12वें फ्लोर पर है. यह पेंटहाउस 8000 स्क्वायर फुट के काफी बड़े एरिया में फैला हुआ है जिसमें करण अपने परिवार के साथ रहते हैं.
गौरी खान ने करण के बच्चों के लिए एक स्पेशल नर्सरी भी डिज़ाइन करवाई है जिसकी तस्वीरें खुद करण ने शेयर की थी.
बच्चों को घर में बोरियत ना हो और वह मौज-मस्ती के साथ अपने दिन को एन्जॉय करें, इसका गौरी ने नर्सरी में खास ध्यान रखा है.
यूं तो घर के कोने-कोने को बेहतरीन तरीके से सजाया गया है लेकिन घर का टेरेस देखने लायक है. इस बड़े से टेरेस को शाहरुख खान की इंटीरियर डिज़ाइनर पत्नी गौरी खान ने डिज़ाइन किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -