एक्सप्लोरर
Inside Photos: मुंबई में इस खूबसूरत घर में रहती हैं एक्ट्रेस कृति सेनन, देखिए आलीशान घर के अंदर की कुछ तस्वीरें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/16fa61cb06985fa5edfcf258bd8d0b95_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कीर्ति सेनन
1/7
![एक्ट्रेस कृति सेनन ने बहुत कम वक्त में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना सी है. इन दिनों लॉकडाउन के चलते कृतिअपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. आज हम आपको उनके मुंबई वाले शानदार घर की कुछ झलकियां दिखाने जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/66396d0c3a978edcc19f4c8f461ab0e043397.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस कृति सेनन ने बहुत कम वक्त में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना सी है. इन दिनों लॉकडाउन के चलते कृतिअपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. आज हम आपको उनके मुंबई वाले शानदार घर की कुछ झलकियां दिखाने जा रहे हैं.
2/7
![वहीं लिविंग रूम की बात करें तो एक्ट्रेस के घर में एक गॉसिप कॉर्नर जैसी जगह भी देखने को मिलती है. यहां एक बड़ा सा कोजी और कंफर्टेबल सोफा दिखाई देता है. साथ ही ये कोना सुंदर फोटो फ्रेम से सजा हुआ है जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ाता दिख रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/9e3731baf102a2244965ae1362bfb3de19c8e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं लिविंग रूम की बात करें तो एक्ट्रेस के घर में एक गॉसिप कॉर्नर जैसी जगह भी देखने को मिलती है. यहां एक बड़ा सा कोजी और कंफर्टेबल सोफा दिखाई देता है. साथ ही ये कोना सुंदर फोटो फ्रेम से सजा हुआ है जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ाता दिख रहा है.
3/7
![कृति के घर के किचन की बात करें तो पहली नजर में ये काफी सिंपल दिखाई देता है. लेकिन व्हाइट थीम पर बनाया गया किचन तमाम सुविधाओं से लैस है और परफेक्ट एंबियंस क्रिएट करता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/1c30cd6ce19001f48073d36541abf96649fa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कृति के घर के किचन की बात करें तो पहली नजर में ये काफी सिंपल दिखाई देता है. लेकिन व्हाइट थीम पर बनाया गया किचन तमाम सुविधाओं से लैस है और परफेक्ट एंबियंस क्रिएट करता है.
4/7
![वर्क आउट रूम की बात करें तो ये जगह भी खासी स्पेशल है. कृति ने अपने योगा सेशन के लिए इस खास जगह को तैयार किया है और कई बार उनकी वर्कआउट करते हुए तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/507976ccb2789a5ab9f7c8401275911c58b29.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्क आउट रूम की बात करें तो ये जगह भी खासी स्पेशल है. कृति ने अपने योगा सेशन के लिए इस खास जगह को तैयार किया है और कई बार उनकी वर्कआउट करते हुए तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं.
5/7
![बेडरूम की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने घर की इस खास जगह को काफी सिंपल और सोबर रखा है. यहां आपको ढेर सारे शेल्व्स में कई सारे सॉवेनियर्स रखे दिखाई देते हैं. ये वो तमाम चीजें हैं जो कृति ने अपने ट्रैवलिंग के दौरान जगह जगह से इकट्ठा किए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/c6beede4e93d3dc365b1141e484c6646e8fcc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बेडरूम की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने घर की इस खास जगह को काफी सिंपल और सोबर रखा है. यहां आपको ढेर सारे शेल्व्स में कई सारे सॉवेनियर्स रखे दिखाई देते हैं. ये वो तमाम चीजें हैं जो कृति ने अपने ट्रैवलिंग के दौरान जगह जगह से इकट्ठा किए हैं.
6/7
![कृति के घर की बालकनी से व्यू की बात करें तो ये भी काफी पिक्चर परफेक्ट दिखाई देता है. यहां से कई बार एक्ट्रेस अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कर चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने अपने डॉगी के साथ बाहर का व्यू दिखाती तस्वीर पोस्ट की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/71980da269e393aebe74184bcacc986108883.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कृति के घर की बालकनी से व्यू की बात करें तो ये भी काफी पिक्चर परफेक्ट दिखाई देता है. यहां से कई बार एक्ट्रेस अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कर चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने अपने डॉगी के साथ बाहर का व्यू दिखाती तस्वीर पोस्ट की थी.
7/7
![सबसे खास पूजा घर...कृति के घर में पूजा पाठ के लिए एक सुंदर सा मंदिर भी है. इससे पहले कृति इस पूजाघर में अपनी मां गीता की पूजा पाठ करते हुए तस्वीर भी शेयर कर चुकी हैं. ये छोटा सा मंदिर काफी खूबसूरत है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/44c3d380e7238b78096229150294f66c40bfd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सबसे खास पूजा घर...कृति के घर में पूजा पाठ के लिए एक सुंदर सा मंदिर भी है. इससे पहले कृति इस पूजाघर में अपनी मां गीता की पूजा पाठ करते हुए तस्वीर भी शेयर कर चुकी हैं. ये छोटा सा मंदिर काफी खूबसूरत है.
Published at : 20 May 2021 08:15 AM (IST)
Tags :
Kriti Sanonऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)