रेत की रानी: Nora Fatehi की इन तस्वीरों को देख बोल उठेंगे 'मुझे होश में आने ना दो'
वहीं आज नोरा फतेही रेमो डिसूजा के ऑफिस में भी स्पॉट की गई, जहां वो काफी कैजुअल लुक में नज़र आई. उन्होंने ब्लैक लोअर और ग्रे टॉप पहना हुआ था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफोटोग्राफर्स ने नोरा फतेही और रेमो डिसूजा को भी कैमरे में कैद किया. रेमो के साथ वो स्ट्रीट डांसर में भी काम कर चुकी हैं.
अपने इंस्टाग्राम पर डांस वीडियो के साथ साथ नोरा फतेही अपनी ऐसी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं जिन्हें देखने वाले अपना होश ही खो बैठते हैं. कर इंडियन तक या फिर अरेबिक स्टाइल के कपड़े नोरा हर कुछ काफी खूबसूरती से कैरी करती हैं. और हर आउटफिट में कमाल की खूबसूरत लगती हैं. (Photo Credit - instagram)
वेस्टर्न से लेकर इंडियन तक या फिर अरेबिक स्टाइल के कपड़े नोरा हर कुछ काफी खूबसूरती से कैरी करती हैं. और हर आउटफिट में कमाल की खूबसूरत लगती हैं. (Photo Credit - instagram)
तस्वीरों में नोरा की आंखे बोलती हैं तो भला उन्हें कुछ कहने की क्या जरुरत है. वो आंखों से ही अपना इरादा बयां कर देती हैं. (Photo Credit - instagram)
और ये कमाल है उनकी बेहतरीन डान्सिंग स्किल और जबरदस्त हुस्न का. वाकई नोरा हुस्न की मलिका हैं. जो दिलों पर राज करना जानती हैं और कर भी रही हैं. (Photo Credit - instagram)
हर लुक में ढेरों अदाएं और अनगिनत अंदाज़ हैं नोरा के और इन पर फिदा हैं ढेरों फैंस. इंस्टाग्राम पर नोरा को 22 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. (Photo Credit - instagram)
नोरा को बाल खुले रखना काफी पसंद है इसीलिए वो ज्यादा खुले बालों में ही नज़र आती हैं. बालों को बांधे हुए काफी कम मौकों पर देखा गया है. (Photo Credit - instagram)
पीले रेत पर नोरा काले रंग का जादू चलाती हुईं नज़र आ रही हैं, लेकिन ये जादू चल रहा है इस तस्वीर को देखने वालों पर. (Photo Credit - instagram)
नोरा फतेही(Nora Fatehi) को रेत की रानी क्यूं कहा जाता है वो इन तस्वीरों से साबित होता है. रेत के समंदर के बीचों बीच नोरा की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है.(Photo Credit - instagram)
किसी ने सही फरमाया है - तेरे हुस्न को नकाब की ज़रुरत ही क्या है, न जाने कौन रहता होगा होश में तुझे देखने के बाद.(Photo Credit - instagram)
रेड ड्रेस हो या फिर कोई और रंग….शायद ही कुछ ऐसा होगा जो नारा पर न फबता हो. आमतौर पर कपड़े लोगों की खूबसूरती को बढ़ातते हैं लेकिन नोरा की पर्सनेलिटी ऐसी है कि जो उन कपड़ों की शोभा और भी बढ़ा देती है. (Photo Credit - instagram)
एयरपोर्ट से लेकर किसी खास पार्टी तक नोरा का लुक देखने लायक होता है. मानो नोरा ने अपने चाहनेवालों के होश उड़ाने की ठान ही रखी है. (Photo Credit - instagram)
कुछ सालों में आम से खास बन चुकीं नोरा फतेही न केवल अपने डांस बल्कि अपनी खूबसूरती के कारण भी चर्चाओं में बनी रहती हैं. जहां नोरा हो वहां उनके हुस्न के चर्चे न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. (Photo Credit - instagram)
डान्सिंग क्वीन तो नोरा है हीं लेकिन अब अपनी दिलकश अदाओं के कारण वो सबकी चहेती बनती जा रही हैं. (Photo Credit - instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -