एक्सप्लोरर
रॉयल वेडिंग जिसमें बॉलीवुड था घराती तो हॉलीवुड था बाराती, जाने Priyanka Chopra और Nick Jonas की शादी से जुड़ी दिलचस्प बातें

1/14

प्रियंका ने अपने इस लहंगे के साथ हैवी नेकलेस पहना था जो सिल्वर और गोल्डन मिक्स शेड का था. इसके साथ उनके हैवी कलीरों ने सभी का दिल जीत लिया. (Source - Social Media)
2/14

प्रियंका और निक की शादी में भले ही दूल्हा अमेरिका से था, बाराती विदेशी थे लेकिन इस शादी में हो वो बात थी जो एक इंडियन वेडिंग में होती है. ये वाकई एक बिग फैट पंजाबी वेडिंग थी. (Source - Social Media)
3/14

लाल सुर्ख जोड़े में चांद सी दुल्हन...प्रियंका को देख गाने की यही लाइनें सभी को याद आ गई थीं. खास बात ये थी कि प्रियंका के लहंगे में और किसी भी रंग का इस्तेमाल नहीं किया गया था. और इससे पहने किसी भी दुल्हन को ऐसे नहीं देखा गया था. (Source - Social Media)
4/14

निक जोनास क्रिश्चियन हैं और प्रियंका हिंदू लिहाज़ा ये शादी भी दो अलग अलग रीति-रिवाज़ों से हुई थी. पहले हिंदू रिवाज़ से प्रियंका निक की दुल्हनिया बनीं तो उसके बाद क्रिश्चियन मैरिज की गई थी. वहीं शादी की रस्में भी पूरे रीति रिवाज़ से की गई थी जो शुरु हुई 29 नवंबर से. (Source - Social Media)
5/14

सिर्फ रस्म के लिए प्रियंका चोपड़ा ने पिंक, येलो, ग्रीन कलर का आउटफिट चुना था. इस आउटफिट को राजस्थानी टच दिया गया था. सिंपल मांग टीका, हैवी नेकलेस और ईयरिंग और बालों में फूल. अपनी मेहंदी में प्रियंका कुछ इस तरह ही तैयार हुई थीं. (Source - Social Media)
6/14

प्रियंका चोपड़ा की शादी में अंबानी फैमिली से लेकर बॉलीवुड सेलेब तक पहुंचे थे. और सभी ने खूब डांस किया था. (Source - Social Media)
7/14

सिर्फ हिंदू रीति रिवाज़ों से ही नहीं बल्कि निक जोनास की परंपरा के मुताबिक ये शादी क्रिश्चियन कल्चर के आधार पर भी हुई. जब क्रिश्चियन दुल्हन के लिबाज़ मे प्रियंका सामने आई तो उनका लुक बेहद खूबसूरत था.(Source - Social Media)
8/14

इस गाउन के साथ जो tulle veil प्रियंका ने कैरी किया वो तकरीबन 75 फीट का था. और गाउन में मोतियों का खास काम किया गया था. (Source - Social Media)
9/14

प्रियंका चोपड़ा का क्रिश्चियन गाउन काफी खास था. इस गाउन में जहां उनकी शादी की तारीख लिखी हुई थी तो वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसे तैयार करने में 1826 घंटे लगे थे. (Source - Social Media)
10/14

सबसे पहले हुई थी संगीत की रस्म. जब प्रियंका चोपड़ा की संगीत सेरेमनी की तस्वीर सामने आई तो हर कोई दंग रह गया था. इस रस्म में निक और प्रियंका ने तो डांस किया ही थी लेकिन दूल्हे के परिवार से लेकर दुल्हन के रिश्तेदारों तक खूब थिरकते नज़र आए थे. (Source - Social Media)
11/14

उस ट्रे में काफी सारी डायमंड रिंग्स रखी थीं जो निक ने अपनी सालियों के लिए बनवाई थीं. सभी सालियां ये देख खुशी के मारे पागल हो गई थीं क्योंकि उन्हें डायमंड रिंग तो मिली ही साथ ही और भी कई गिफ्ट्स मिले थे. (Source - Social Media)
12/14

1 दिसंबर, 2018 जब जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) शादी के बंधन में बंधी तो इसकी चर्चा केवल बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं थी बल्कि उस वक्त हॉलीवुड में भी खूब शोर मच रहा था. क्योंकि इस शादी में जहां बॉलीवुड वाले घराती थे तो बाराती थे हॉलीवुड वाले. (Source - Social Media)
13/14

संगीत के बाद हुई मेहंदी. जिसमें ये पंजाबी कुड़ी काफी कलरफुल आउटफिट में नज़र आई थीं. यूं तो वेस्टर्न कल्चर में मेहंदी लगाने की परंपरा नहीं है बावजूद इसके प्रियंका के ससुरालवालों ने ही नहीं बल्कि दूल्हे ने भी मेहंदी की रस्म के दौरान अपने हाथों में मेहंदी लगाई थी. (Source - Social Media)
14/14

जी हां….निक जोनास(Nick Jonas) अमेरिका से अपनी दुल्हनिया लेने भारत आए थे. तो बॉलीवुड और हॉलीवुड में इस शादी को लेकर हल्ला तो होना ही था. 2 साल हो चुके हैं दोनों की शादी को और आज भी ये शादी चर्चाओं में बनी रहती है. (Source - Social Media)
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion