शाहरुख खान से लेकर यश तक, टीवी से करियर शुरू कर फिल्मों में छाए यह स्टार्स
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ सफलता के झंडे गाड़ रही है. फिल्म में एक्टर यश मुख्य भूमिका में हैं और यह फिल्म अब तक 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिज़नेस कर चुकी है. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म से सुपर स्टार बने यश ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी ? आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में जिनके करियर की शुरुआत टीवी से हुई थी और आगे चलकर यही स्टार्स फिल्मों में छा गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज घर-घर में पॉपुलर हो चुके सुपरस्टार यश ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यश ने Nanda Gokula नाम के कन्नड़ टीवी सीरियल में काम किया था. यह सीरियल काफी पॉपुलर हुआ था और इसमें यश के काम को भी खूब सराहा गया था.
बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख़ खान के करियर की शुरुआत भी टीवी टीवी इंडस्ट्री से हुई थी. किंग खान टीवी सीरियल फौजी और सर्कस में नज़र आते थे. यह दोनों ही अपने समय के सबसे चर्चित टीवी सीरियल्स हुआ करते थे.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी चर्चित टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता का हिस्सा रह चुके हैं. इस टीवी सीरियल में सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं अंकिता लोखंडे भी मुख्य किरदार में थीं.
एक्टर आयुष्मान खुराना भी फिल्मों में आने से पहले टीवी में काम कर चुके हैं. आयुष्मान टीवी रियलिटी शो रोडीज का हिस्सा रह चुके हैं. वहीं वे एक थी राजकुमारी और क़यामत जैसे टीवी सीरियल में भी नज़र आ चुके हैं.
एक्ट्रेस मौनी रॉय जो अब फिल्मों में नज़र आती हैं, किसी समय टीवी इंडस्ट्री का चर्चित नाम थीं. मौनी रॉय कई चर्चित टीवी सीरियल्स जैसे सास भी कभी बहू थी, नागिन और देवों के देव महादेव में नज़र आ चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -