दुल्हन बनीं शाहिद कपूर की बहन सना कपूर, सामने आईं शादी की खूबसूरत तस्वीरें
क्ट्रेस सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) और पंकज कपूर (Pankaj Kapur) की बेटी सना कपूर (Sanah Kapur) आज सीमा पाहवा (Seema Pahwa) और मनोज पाहवा (Manoj Pahwa) के बेटे मयंक पाहवा (Mayank Pahwa) संग शादी के बंधन बंध गईं. सना की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसना के भाई बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने सना की शादी की खूबसूरत तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें दोनों भाई बहन काफी प्यारे लग रहे हैं.
शादी में सना ने ब्लू कलर का लहंगा पहना था जिसके साथ उन्होंने लाल रंग की चोली पहनी थी. आमतौर पर दुल्हन काफी हैवी मेकअप और ज्वैलिरी में नज़र आती हैं. लेकिन सना अपनी शादी में काफी सिंपल लग रही थीं.
सना की शादी की फोटो उनकी भाभी मीरा कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम शेयर की है. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में भी सना काफी प्यारी लग रही हैं.
सना कपूर की शादी में जहां शाहिद ब्लैक कुर्दे पायजामे में डैशिंग लग रहे थे तो वहीं मीरा कपूर सफेद साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -