Shahid kapoor की सौतेली मां के पिता सिला करते थे Rajesh Khanna के कपड़े, आज उस दर्जी की दोनों बेटियां हैं सुपरस्टार
राजेश खन्ना अपने दौर के सुपरस्टार रहे, जिनका अभिनय तो कमाल का था ही लेकिन उनकी एक झलक पाने के लिए भी लड़कियां दीवानी रहती थीं. राजेश खन्ना का कपड़े पहनने का स्टाइल भी खूब था जो उस वक्त लोग खूब कॉपी करते थे. (फोटो - सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचाहे बंगाली स्टाइल का धोती कुर्ता हो या फिर सफारी सूट. राजेश खन्ना का हर अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उस वक्त राजेश खन्ना के कपड़े जो दर्जी सिला करते थे उनकी बेटियां और दामाद सभी आज के सुपरस्टार हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
उस दर्जी का नाम था बलदेव पाठक. जब लोगों को पता चला कि राजेश खन्ना बलदेव पाठक नाम के दर्जी से अपने कपड़े सिलवाते हैं तो वो भी देखते ही देखते काफी लोकप्रिय हो गए और लोगों ने उनसे कपड़े सिलवाना शुरू कर दिया. और सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि देश के अलग अलग कोनों से लोग उनके पास राजेश खन्ना स्टाइल में कपड़े सिलवाने आने लगे. (फोटो - सोशल मीडिया)
आज राजेश खन्ना और उनके वो फेवरेट दर्जी बलदेव पाठक इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उस दर्जी की दोनों बेटियां और दामाद आज इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. उनकी बेटियों के नाम है रत्ना पाठक जो नसीरुद्दीन शाह की पत्नी हैं और दूसरी बेटी है सुप्रिया पाठक जिनके पति पंकज कपूर हैं जो शाहिद कपूर के पिता हैं और सुप्रिया उनकी सौतेली मां हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
शोहरत हासिल करने के बाद बलदेव पाठक ने अपने दौर की मशहूर अभिनेत्री दीना पाठक से शादी की थी. रत्ना और सुप्रिया उन्हीं की बेटियां हैं. आज रत्ना, नसीरूद्दीन शाह, पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक को किसी परिचय की जरुरत नहीं है. चारों हिंदुस्तान के दमदार और दिग्गज कलाकारों की श्रेणी में आते हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
जब राजेश खन्ना का करियर ढला तो इसका सीधा असर बलदेव पाठक की कमाई और शोहरत पर भी पड़ा था और आज दोनों ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं लेकिन किस्सों में ये हमेशा ही जिंदा रहेंगे. (फोटो - सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -