Shama Sikander Transformation: 40 की उम्र में बिना किसी सर्जरी के सिर्फ ऐसा करके क्या से क्या हो गई हैं शमा सिकंदर, पुरानी तस्वीरें देखकर रह जाएंगे हैरान
Shama Sikander Transformation: अभिनेत्री शमा सिकंदर (Shama Sikander) अपनी खूबसूरती और अदाओं के लेकर खूब सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाली शमा अपनी एक से एक जबरदस्त तस्वीर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशमा सिकंदर ने अपनी ये लेटेस्ट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं जो कि मिनटों में वायरल हो गई थीं. शमा के इस लुक को देखने के बाद हर कोई उनके ट्रांसफॉर्मेशन पर बात कर रहा है. दरअसल, शमा की पुरानी तस्वीरों को देखने के बाद उन्हें कोई पहचान तक नहीं पाता है.
शमा सिकंदर की उम्र 40 साल है. उनकी फिटनेस और अदाओं देखकर शायद ही आप उम्र के इस नंबर को मान सके. इसके साथ ही आपको बता दें कि शमा ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन पर बात करे हुए बताया था कि उन्होंमने किसी सर्जरी का सराहा नहीं लिया है.
मीडिया को दिए इंटरव्यू शमा सिकंदर ने कहा, 'मैंने कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई है. पता नहीं लोग मुझे लेकर ऐसा क्यों बोलते हैं जबकि यह सिर्फ एक कॉस्मेटिक प्रॉसिजर है.'
शमा का कहना है, 'जब लोगों ने मुझे देखा तो उस वक्त मैं छोटी थी और ग्रो कर रही थी. जाहिर है उस वक्त कुछ फिजिकल चेंजेस हो रहे थे. लेकिन अब के बाद अगर मुझमें आपको कुछ बदलाव दिखे तो बताना.'
शमा सिकंदर ने कुछ वक्त पहले अपनी 'Then & Now' तस्वीर शेयर की थी, जिसे लेकर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया था.
उन्होंने कहा था, 'मैं सही वर्कआउट करती हूं. सही खाना खाती हूं और मेडिटेशन भी करती हूं. मेरी स्किन में जो बदलाव है इसी वजह से है. जब मैं इंडस्ट्री से दूर चली गई थी तो लोगों ने मुझे सालों तक नहीं देखा. उस वक्त मैं डिप्रेशन से जूझ रही थी. मैंने botox ट्रीटमेंट करवाई है, पर वह करेक्टिव सर्जरी में नहीं आता. मैंने प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई है.'
शमा सिकंदर ने आगे कहा, 'वैसे भी अगर किसी ऐक्टर या ऐक्ट्रेस ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई भी है तो लोगों को इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए. आखिरकार वह उनका मेहनत से कमाया हुआ पैसा है.'
शमा का कहना है, 'लोगों के अपने मत, अपने विचार हो सकते हैं, पर ट्रोल करना मेरी समझ से परे हैं. अब तो ट्रोल्स से मुझे फर्क नहीं पड़ता. इसका श्रेय मेडिटेशन को जाता है जो मैं रोजाना करती हूं. मेडिटेशन की वजह से मैं एकदम शांत रहती हूं.'
शमा सिकंदर ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में फिल्मों से की थी. उस वक्त वह 'प्रेम अगन', 'मन' और 'अंश द डेडली पार्ट' जैसी फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिकाओं में नजर आईं.
साल 2003 में शमा सिकंदर ने टीवी की दुनिया में एंट्री की और कई शोज किए. वह 'ये मेरी लाइफ है', 'काजल', 'मन में है विश्वास' और 'बाल वीर' जैसे टीवी सीरियलों में नजर आईं. शमा सिकंदर 'एक खिलाड़ी एक हसीना' 'झूम इंडिया' और 'बूगी वूगी' जैसे रियलिटी शोज का भी हिस्सा रहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -