एक्सप्लोरर
बच्चे बड़े हो गए: देखते ही देखते बड़ी हो गईं बचपन की ये सहेलियां, क्या तस्वीर में पहचान पाए कौन हैं ये Star Kids?
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/05/7d8c2cc95138e42a6f5f0b6873806008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फोटो - सोशल मीडिया
1/6
![सुहाना खान, अनन्या पांडे, शनाया कपूर और नव्या नवेली यानि बचपन की पक्की सहेलियां. जी हां....अगर बॉलीवुड बेस्टीज़ की बात की जाएं तो इन चारों का नाम टॉप पर आता है. चारों की बचपन की न जाने कितनी ही यादें जुड़ी हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/05/ea3ffc229a0dcaec32542c41a5d69309fec87.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुहाना खान, अनन्या पांडे, शनाया कपूर और नव्या नवेली यानि बचपन की पक्की सहेलियां. जी हां....अगर बॉलीवुड बेस्टीज़ की बात की जाएं तो इन चारों का नाम टॉप पर आता है. चारों की बचपन की न जाने कितनी ही यादें जुड़ी हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/6
![लेकिन अब बच्चे बड़े हो गए हैं. बचपने से जवान हो गए हैं. हां...ये बात और है कि बचपना आज भी कहीं न कहीं कायम है. लेकिन चारों ही बड़ी होकर हो गई हैं बला की खूबसूरत. तभी तो कभी बचपन में क्यूटनेस क जादू चलाने वालीं ये चारों सहेलियां अब स्टाइलिश अंदाज़ से सुर्खियां बटोरती रहती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/05/7a602803599909cac53157761792d493b36d4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन अब बच्चे बड़े हो गए हैं. बचपने से जवान हो गए हैं. हां...ये बात और है कि बचपना आज भी कहीं न कहीं कायम है. लेकिन चारों ही बड़ी होकर हो गई हैं बला की खूबसूरत. तभी तो कभी बचपन में क्यूटनेस क जादू चलाने वालीं ये चारों सहेलियां अब स्टाइलिश अंदाज़ से सुर्खियां बटोरती रहती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/6
![अनन्या पांडे तो अब बॉलीवुड स्टार भी बन चुकी हैं फिल्मफेयर का डेब्यू अवॉर्ड जीत लिया है.अनन्या जितनी बचपन में क्यूट थीं उनकी वो क्यूटनेस आज भी कायम है. कम से कम ये तस्वीर तो यही कहती है. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/05/b796635b077e40da83bfc51ede7b16317c791.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनन्या पांडे तो अब बॉलीवुड स्टार भी बन चुकी हैं फिल्मफेयर का डेब्यू अवॉर्ड जीत लिया है.अनन्या जितनी बचपन में क्यूट थीं उनकी वो क्यूटनेस आज भी कायम है. कम से कम ये तस्वीर तो यही कहती है. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/6
![जहां अनन्या बॉलीवुड में अब रफ्तार पकड़ चुकी हैं तो वहीं शनाया कपूर भी जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. शनाया को एक परफेक्ट हीरोईन बनना है और इसके लिए तैयारियां ज़ोरों पर हैं. खास बात ये है कि शनाया करण जौहर के बैनर तले पहली फिल्म करने जा रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/05/d85dc8915ab560a358e21addec601fb3a6e58.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जहां अनन्या बॉलीवुड में अब रफ्तार पकड़ चुकी हैं तो वहीं शनाया कपूर भी जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. शनाया को एक परफेक्ट हीरोईन बनना है और इसके लिए तैयारियां ज़ोरों पर हैं. खास बात ये है कि शनाया करण जौहर के बैनर तले पहली फिल्म करने जा रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/6
![शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान भी अब बड़ी हो चली हैं. शाहरुख को देखते देखते सुहाना कब बड़ी हो गईं पता ही नहीं चला. आज सुहाना अपने स्टाइल को लेकर हर रोज़ चर्चा में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर इनकी अच्छी खासी फैन फोलोइंग है. वहीं सुहाना की भी बॉलीवुड में एंट्री की सुगबुगाहट सुनाई देती रहती है. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/05/764811de2d494945bc71ca56113521eef3b16.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान भी अब बड़ी हो चली हैं. शाहरुख को देखते देखते सुहाना कब बड़ी हो गईं पता ही नहीं चला. आज सुहाना अपने स्टाइल को लेकर हर रोज़ चर्चा में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर इनकी अच्छी खासी फैन फोलोइंग है. वहीं सुहाना की भी बॉलीवुड में एंट्री की सुगबुगाहट सुनाई देती रहती है. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/6
![वहीं जहां नव्या नवेली नदां की दो सहेलियां बॉलीवुड में करियर बना रही हैं तो वहीं नव्या ने बिजनेस की राह पकड़ ली है. जी हां...नव्या की खुद ही ऐप है जिस पर उन्होंने अपना पूरा फोकस किया हुआ है. और फिलहाल उनका बॉलीवुड में आने का कोई मूड नहीं है. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/05/914cbf868361e049f62758df97a4071da8a12.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं जहां नव्या नवेली नदां की दो सहेलियां बॉलीवुड में करियर बना रही हैं तो वहीं नव्या ने बिजनेस की राह पकड़ ली है. जी हां...नव्या की खुद ही ऐप है जिस पर उन्होंने अपना पूरा फोकस किया हुआ है. और फिलहाल उनका बॉलीवुड में आने का कोई मूड नहीं है. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 05 Aug 2021 11:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion