इंस्टाग्राम पब्लिक होते ही धमाका कर रही हैं Shanaya Kapoor, देखें एक के बाद एक शानदार तस्वीरें
फिलहाल इन चारों में से अनन्या बॉलीवुड में एंट्री ले चुकी हैं. लेकिन बाकी अभी तीनों ही फिल्मों में कदम रखने की तैयारी कर रही हैं. (Source - Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, ये चारों चाइल्डहूड फ्रेंड हैं. और जब भी मौका मिलता है जो रीयूनियन के लिए टाइम निकाल लेती हैं. खासतौर से अनन्या, शनाया और सुहाना खान अक्सर साथ में नज़र आती हैं. (Photo Credit - Instagram)
इनके गर्ल गैंग में शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान, एक्ट्रेस अनन्या पांडे और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली शामिल हैं. (Photo Credit - Instagram)
शनाया कपूर को पार्टी गर्ल भी कहा जाता है जो अपने गर्ल गैंग के साथ पार्टी करने का कोई मौका हाथ से जान नहीं देतीं. इनका इंस्टा इनके पार्टी लुक से भरा पड़ा है. (Photo Credit - Instagram)
वायरल हो भी क्यों न शनाया का जादू ही ऐसा है. दरअसल उनकी खूबसूरती के चर्चे तो पहले से ही होते आए लेकिन समय के साथ वो काफी बोल्ड भी होती जा रही हैं. (Photo Credit - Instagram)
खासतौर कपूर खानदान की दूसरी बेटियों के मुकाबले शनाया काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं और इसकी तस्दीक ये तस्वीरें करती रहती हैं. (Photo Credit - Instagram)
लेकिन फिल्मों में भले ही शनाया न आई हों लेकिन ख़बरों में कैसे बने रहना हैं ये उन्हें बखूबी आता है. इसीलिए जब भी वो अपनी कोई तस्वीर इंस्टा पर शेयर कर रही हैं तो वो अपलोड होते ही वायरल हो रही है. (Photo Credit - Instagram)
शनाया अभी केवल 21 साल की हैं. और अभी तक फिल्मों में उन्होंने एंट्री नहीं की है. हालांकि समय समय पर ये ख़बरें आती रही हैं वो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं है.(Photo Credit - Instagram)
हाल ही में शनाया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम को पब्लिक किया उसके बाद से खबरों में केवल शनाया ही शनाया है. कभी बोल्ड तस्वीरों को लेकर तो कभी फ्रेंड्स के साथ गेट टू गेदर को लेकर.(Photo Credit - Instagram)
हम बात कर रहे हैं संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर(Shanaya Kapoor) की. जिनकी खूबसूरती का जादू इन दिनों सोशल मीडिया यूज़र्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. (Photo Credit - Instagram)
सोनम कपूर(Sonam Kapoor), जाह्रवी कपूर(Janhvi Kapoor) के बाद कपूर परिवार की एक और लाडली इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. खास बात ये है कि अभी तक मोहतरमा ने फिल्मों में कदम तक नहीं रखा लेकिन फिर भी ये लाइमलाइट में बनी हुई हैं. (Photo Credit - Instagram)
खैर, जो भी हो शनाया कपूर की तस्वीरों को देखकर तो लगता है कि कपूर परिवार की एक और लाडली अब फिल्मों में आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. (Photo Credit - Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -