ब्लैक Monokini में Shanaya Kapoor ने दिखाया बेहद ग्लैमरस अवतार, देखें तस्वीरें
डेब्यू से पहले शनाया फिल्म गुंजन सक्सेना में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुकी हैं. (Photos- Shanaya Kapoor Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशनाया काफी समय से डेब्यू की तैयारियां कर रही थीं. कुछ समय पहले जब उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक किया था तभी से उनके डेब्यू की अटकलें शुरु हो गई थीं.
शनाया कपूर की पहली फिल्म का ऐलान इसी साल जुलाई में होगा.
हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए धर्मा प्रोडक्शन ने बताया है कि शनाया ने Dharma Cornerstone Agency को साइन किया है.
शनाया कपूर को आलिया, वरुण जैसे स्टार किड्स की तरह शनाया को भी करन जौहर लॉन्च करेंगे.
ये तस्वीर शनाया कपूर ने अपने इंस्टा पर शेयर की है जिसमें वो ब्लैक Monokini में नज़र आ रही हैं. साथ में उन्होंने ओवर साइज्ड जैकेट भी अपने ऊपर डाला हुआ है.
बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर की बेटी जल्द ही बड़े पर्दे पर नज़र आने वाली हैं. इन दिनों शनाया अपनी ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं. आज शनाया ने अपनी दो तस्वीरे पोस्ट की हैं जिनमें वो बेहद हॉट नज़र आ रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -