ये मेरा लहंगाः Bollywood की ये हसीनाएं हैं लहंगों की दीवानी, पहन कर इतराती हैं खूब, देखें खूबसूरती बेमिसाल
बॉलीवुड यानि कि स्टाइल और फैशन से भरपूर इंडस्ट्री. अगर कोई भी लेटेस्ट स्टाइल के बारे में जानना हो तो बॉलीवुड की हसीनाओं को देख लीजिए. लेकिन जब ये हसीनाएं लहंगे में सजी धजी नजर आती हैं तो वाकई खूबसूरती दिखती है बेमिसाल.(फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरीना कपूर का ये लहंगा खूब सुर्खियो में रहा था. एथनिक लुक वाला ये लहंगा करीना ने जब पहना तो वो वाकई बेगम लगी थीं.(फोटो – सोशल मीडिया)
सारा अली खान को इंडियन आउटफिट पहनना काफी पसंद है. अक्सर सूट सलवार में नजर आने वालीं सारा लहंगे में भी खूब कहर ढाती हैं.(फोटो – सोशल मीडिया)
श्रद्धा के इस ग्रीन लहंगे के बारे में क्या कहें. सिंपल, सॉबर लेकिन इसका ब्राइट कलर इसे हर खास मौके के लिए खास बनाता है.(फोटो – सोशल मीडिया)
ये विदेशी बाला भी लहंगों की कम शौकीन नहीं. खासतौर से इस ब्लैक लहंगे में कैटरीना की खूबसूरती और भी बढ़ गई है.(फोटो – सोशल मीडिया)
अब इनके बारे में हम क्या कहें. शनाया कपूर ने तो अभी बॉलीवुड में कदम रखा भी नहीं है लेकिन किसी पॉपुलर एक्ट्रेस से कम चर्चे नहीं हैं इन मोहतरमा के. शनाया बेहद खूबसूरती से स्टाइलिश लहंगा कैरी करती हैं.(फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -