Shehnaaz Gill-Simba Nagpal से लेकर Urfi Javed तक, इन कंटेस्टेंट ने Bigg Boss में ली थी कम उम्र में एंट्री, अपने दम पर बनाई थी शो में जगह
सलमान खान का बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसमें कंटेस्टेंट की उम्र नहीं देखी जाती है. इस शो में किसी भी एज के कंटेस्टेंट को आसानी से एंट्री मिल जाती हैं. कई खुशकिस्मत कंटेस्टेंट ऐसे भी होते हैं जिन्हें बहुत ही कम समय में बिग बॉस में एंट्री मिल जाती है. ऐसे में आज हम उन कंटेस्टेंट के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्महोंने बहुत कम उम्र में शो में एंट्री ले ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिम्बा नागपाल हाल ही में बिग बॉस 15 से बाहर हुए हैं. सिम्बा ने महज 25 साल की उम्र में बिग बॉस में एंट्री ली थी. शो में एंट्री करते ही सिम्बा ने जय भानुशाली को उम्रदराज का टैग दे दिया था.
बिग बॉस ओटीटी में उर्फी जावेद वैसे तो ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई थीं. बिग बॉस ओटीटी के घर में उर्फी जावेद ने एक हफ्ता ही बिताया था. उर्फी की उम्र महज 25 साल है.
बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल को कोई नहीं भूल सकता है. उन्होंने अपने बबली अंदाज और चार्म से लोगों का खूब मनोरंजन किया था. शहनाज गिल ने महज 26 साल की उम्र में बिग बॉस 13 में एंट्री ली थी.
टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने महज 21 साल की उम्र में बिग बॉस 13 में एंट्री ली थी. बिग बॉस के घर में माहिरा शर्मा ने बहुत ही शानदार तरीके से अपना गेम खेला था. शो में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई को माहिरा ने कड़ी टक्कर दी थी.
बिग बॉस ओटीटी के घर में मूस जटाना ने महज 20 साल की उम्र में एंट्री ली थी. अपने गुस्से से मूस जटाना ने शो में सबकी बोलती बंद कर दी थी.
सलमान खान के शो बिग बॉस में जब दिगांगना सूर्यवंशी ने एंट्री ली थी तब वो महज 17 साल की थीं. एक्ट्रेस ज्यादा दिन तक शो में नहीं टिक पाई थीं.
बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट रहे दीपक ठाकुर ने महज 24 साल की उम्र में एंट्री ली थी. इतनी कम उम्र में भी दीपक शो में एकदम निडर नजर आए
असीम रियाज ने बिग बॉस 13 में महज 25 साल की उम्र में एंट्री ली थी. असीम ने शानदार गेम खेला और लोगों का दिल जीत लिया. यही वजह थी कि असीम शो के फल्स्ट रनरअप रहे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -