एक्सप्लोरर
एक हाथ में जीप का स्टेयरिंग तो दूसरे हाथ में Ak 47 पकड़ चलती जीप से निशाना साध देते थे Vikram Batra, आसान नहीं दूसरा विक्रम बत्रा बनना
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/10/26f737f3ebfda3876f178a2feee21a4f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विक्रम बत्रा (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6
![Vishal Batra once told about brother Vikram batra Skills: विक्रम बत्रा (Vikram Batra) के जीवन पर आधारित फिल्म शेरशाह (Shershaah) को रिलीज हुए पूरा एक महीना होने वाला है लेकिन इस फिल्म, फिल्म की कास्ट, विक्रम बत्रा (Vikram Batra) उनकी प्रेमिका डिंपल चीमा (Dimple Cheema) के किस्से हैं कि खत्म ही नहीं हो रहे. ऑडियंस और भी करीब से विक्रम और उनसे जुड़े लोगों को जानना चाहती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/10/57a0cb966347a2f6b04004ab56bb82d560614.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Vishal Batra once told about brother Vikram batra Skills: विक्रम बत्रा (Vikram Batra) के जीवन पर आधारित फिल्म शेरशाह (Shershaah) को रिलीज हुए पूरा एक महीना होने वाला है लेकिन इस फिल्म, फिल्म की कास्ट, विक्रम बत्रा (Vikram Batra) उनकी प्रेमिका डिंपल चीमा (Dimple Cheema) के किस्से हैं कि खत्म ही नहीं हो रहे. ऑडियंस और भी करीब से विक्रम और उनसे जुड़े लोगों को जानना चाहती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/6
![विक्रम बत्रा से जुड़ी ऐसी ही एक और खास बात है जो शायद आप नहीं जानते होंगे. गजब की हिम्मत, जुनून और जज्बे वाले विक्रम बत्रा ना कभी दुश्मन से डरे और ना सामने से आती गोलियों से सहमे.(फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/10/2cc69663ebc9cd6709ee6f6c990d520b0b3b7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विक्रम बत्रा से जुड़ी ऐसी ही एक और खास बात है जो शायद आप नहीं जानते होंगे. गजब की हिम्मत, जुनून और जज्बे वाले विक्रम बत्रा ना कभी दुश्मन से डरे और ना सामने से आती गोलियों से सहमे.(फोटो – सोशल मीडिया)
3/6
![वहीं एक और खास बात थी विक्रम बत्रा में. कैप्टन विक्रम एक हाथ से जीप चलाते हुए दूसरे हाथ में एके 47 लेकर दुश्मन पर निशाना साध देते थे. भाई के इस अनूठे हुनर का खुलासा खुद विशाल बत्रा ने किया था. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/10/c25b151f2e703a80d8f96e7450902bbe690b5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं एक और खास बात थी विक्रम बत्रा में. कैप्टन विक्रम एक हाथ से जीप चलाते हुए दूसरे हाथ में एके 47 लेकर दुश्मन पर निशाना साध देते थे. भाई के इस अनूठे हुनर का खुलासा खुद विशाल बत्रा ने किया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/6
![2017 में विशाल बत्रा ने भाई की इस खास बात को याद किया था और शेयर किया था. 1999 के करगिल युद्ध में विक्रम ने सीने पर गोलियां खाईं थी लेकिन आखिरी सांस तक वो लड़ते रहे और भारत को अद्भुत जीत दिला दी. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/10/c770f3bb2edf9f0b30e0d1f40aefd486a7a75.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2017 में विशाल बत्रा ने भाई की इस खास बात को याद किया था और शेयर किया था. 1999 के करगिल युद्ध में विक्रम ने सीने पर गोलियां खाईं थी लेकिन आखिरी सांस तक वो लड़ते रहे और भारत को अद्भुत जीत दिला दी. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/6
![ये केवल जीत नहीं थी बल्कि आत्म सम्मान की रक्षा थी जिसकी जिम्मेदारी थी विक्रम बत्रा के कंधों पर. और उस जिम्मेदारी को निभाए बिना विक्रम ने आंखें बंद ना की. लेकिन जब चोटी पर तिरंगा लहरते देखा तो वो सुकून की नींद सो गए. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/10/41ae2338213e1ccde31fa8edbdc9766e3c5df.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये केवल जीत नहीं थी बल्कि आत्म सम्मान की रक्षा थी जिसकी जिम्मेदारी थी विक्रम बत्रा के कंधों पर. और उस जिम्मेदारी को निभाए बिना विक्रम ने आंखें बंद ना की. लेकिन जब चोटी पर तिरंगा लहरते देखा तो वो सुकून की नींद सो गए. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/6
![उन्हीं की जिंदगी पर आधारित फिल्म शेरशाह इस वक्त खूब पसंद की जा रही है. फिल्म में विक्रम बत्रा का रोल निभाया है सिद्धार्थ मल्होत्रा ने और डिंपल चीमा बनीं कियारा आडवाणी. और दोनों ने इन किरदारों को बखूबी निभाया. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/10/3bcb35edd48246079519b85f0dd7a1d6c4669.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्हीं की जिंदगी पर आधारित फिल्म शेरशाह इस वक्त खूब पसंद की जा रही है. फिल्म में विक्रम बत्रा का रोल निभाया है सिद्धार्थ मल्होत्रा ने और डिंपल चीमा बनीं कियारा आडवाणी. और दोनों ने इन किरदारों को बखूबी निभाया. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 10 Sep 2021 06:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion