Super Dancer 4: Shilpa Shetty Kundra ने पैंट के साथ फ्लॉन्ट की साड़ी, देखें ग्लैमरस फोटोज
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा एक ऐसी अभिनेत्री रही हैं, जो न केवल अपने शानदार लुक्स और अभिनय कौशल के लिए जानी जाती हैं, बल्कि इंडस्ट्री में एक फिटनेस आइकन भी रही हैं. शिल्पा शेट्टी फिटनेस फ्रीक हैं. अक्सर अपने बड़े पैमाने पर फैन्स के लिए फिटनेस गोल्स को निर्धारित करती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिल्पा शेट्टी इसके अलावा स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं. शिल्पा ने बार-बार साबित किया है कि वो एक फैशनिस्टा हैं. इसी बीच शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी नई फोटोज शेयर की है जिसमें वो बेहद की कमाल की लग रही हैं. ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
शिल्पा शेट्टी के इस पोस्ट ने एक बार फिर इंटरनेट पर तूफान ला दिया है. फोटो में शिल्पा शेट्टी को क्यूबिक से एक बंधनी प्रिंट वाली पीले रंग की पैंट की साड़ी पहने हुए देखा जा सकता है. इस ड्रेस को उन्होंने गुलाबी बेल्ट के साथ कैरी किया हुआ है. दिवा अपने ऑफबीट देसी अवतार में काफी ग्लैमरस लग रही हैं.
शिल्पा शेट्टी ने क्लासिक साड़ी को बेहद ही खूबसूरत तरीके से पहनी है. उन्होंने पल्लू को एक आस्तीन की तरह फ्लॉन्ट कर रही हैं. जबकि उन्होंने ब्लाउज वन शोल्डर पहना है और पीले पैंट के साथ कैरी किया. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने स्ट्रैपी हील्स को कैरी किया.
वहीं दूसरी तरफ उनके साइड पार्टेड वेवी हेयरडू, कोरल पैलेट मेकअप और रेड मैट लिपस्टिक उनके रीगल लुक को कम्पलीट कर रही है. शिल्पा ने चोकर नेकलेस और चूड़ियों भी पहनी हुई है. शिल्पा ने सुपर डांसर चैप्टर 4 के एपिसोड के लिए ये शानदार लुक दिया था. गीता कपूर और अनुराग बसु के साथ लोकप्रिय डांस आधारित रियलिटी शो की शुरुआत से ही जज के रूप में जुड़ी हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -