तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती: उम्र को मात देती हैं ये हसीनाएं, 50 की उम्र पार करके भी लगती हैं 30 साल की
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित 53 साल की हो चुकी हैं. इन दिनों वो डांस दिवाने के शो को जज करते हुए दिखाई दे रही हैं. माधुरी दीक्षित इस उम्र में भी सोशल मीडिया के साथ ही हर जहग छाई रहती हैं. माधुरी अपनी फिटनेस का श्रेय योग और खास डाइट को देती हैं. उनके अनुसार, खुद को फिट रखने के लिए वह अपने रूटीन का सख्ती से पालन करती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब इस लिस्ट में बारी आती है सलमान खान की हीरोइन भाग्यश्री की, जिनकी उम्र तकरीबन 52 साल है. भाग्यश्री 2 बच्चों की मां भी है लेकिन उनको देखकर बिल्कुल नहीं लगता कि वो दो बच्चों की मां है. इस खूबसूरती का राज कुछ ओर नहीं बल्कि एक्सरसाइज है. वो अपने आप को फिट रखने के लिए रोज एक्सरसाइज करती है. साथ ही वो एक अच्छी डाइट भी फॉलो करती हैं.
शिल्पा शेट्टी के बारे में जितना कहा जाए उतना ही कम है. जितनी-जितनी उनकी उम्र बढ़ती जा रही हैं वो और भी ज्यादा खूबसूरत होती जा रही हैं. हसीन ऐसीं कि फूल भी शरमा जाए. भले ही वो फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं है लेकिन उन्होंने 45 की उम्र में भी अपने आप को बहुत ही अच्छा मेंटेन किया हुआ हैं.
दिन, महीने और साल भले बीत रहे हों, लेकिन ऐश्वर्या राय के चेहरे का नूर बरकरार है. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की 9 साल की बेटी है. लेकिन आज भी ऐश्वर्या उतनी ही हसीन है जितनी पहले थीं. आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय के 50 साल की उम्र को पूरा होने में महज 3 साल बाकी है.
तब्बू अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने ग्लैमरस लुक के लिए जानी जाती हैं. तब्बू को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है. तब्बू की उम्र 50 की है लेकिन बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेस को मात देती हैं. इस फिगर के पीछे राज है उनका योगा. एक्ट्रेस रोज योग करती हैं. साथ ही अपने फैंस को भी फिट रहने की सलाह देती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -