Shilpa Shetty ने दिल खोलकर पूरे आदर से किया गणपति का स्वागत, नंगे पांव लालबाग बप्पा को लेने खुद पहुंचीं
शिल्पा शेट्टी सालों से गणपति बप्पा को घर लाती रहती हैं और गणपति भी उनके विघ्न हरते रहे हैं इसलिए एक बार फिर उसी उम्मीद में शिल्पा ने उसी परंपरा को बरकरार रखा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिल्पा शेट्टी ने इस साल भी पूरे आदर से गणपति का अपने घर पर स्वागत किया जिसके लिए वो खुद लालबाग बप्पा को लेने पहुंचीं.
इस दौरान शिल्पा नंगे पांव नजर आईं और कोरोना को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मास्क भी लगा रखा था. लेकिन पैपराजी की रिक्वेस्ट पर शिल्पा ने अपनी खूबसूरत स्माइल के साथ कई पोज़ भी दिए.
बप्पा को लेने पहुंचीं शिल्पा के चेहरे पर तो खुशी थी लेकिन आंखों में उदासी साफ झलक रही थी. लेकिन वो हर मोड़ पर खुद को संभाले हुए नजर आती हैं.
शिल्पा के लिए ये वाकई मुश्किलों भरा दौर है जब उनके पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में जेल में बंद हैं. डेढ़ महीने से राज कुद्रा हिरासत में हैं.
लेकिन हर मुश्किल का सामना शिल्पा डटकर कर रही हैं. साथ ही वो खुद को नॉर्मल रखने और काम में बिजी रखने की तमाम कोशिशे भी कर रही हैं. शिल्पा सुपर डांसर चैप्टर 4 में वापस लौट चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -