Shilpa Shetty To Kareena Kapoor: तलाकशुदा मर्दों पर आया इन एक्ट्रेसेस का दिल, कर ली शादी
कहते हैं जोड़ियां आसमान में बनती हैं. यह बात हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के मामले में सच ही दिखाई देती है. तभी तो सफलता की उंचाई पर होने और हजारों-लाखों फैन्स होने के बावजूद इन एक्ट्रेसेस का दिल ना सिर्फ शादीशुदा मर्दों पर आया बल्कि इन्होंने इन तलाकशुदा मर्दों की दूसरी बीवियां बनना भी ख़ुशी-ख़ुशी स्वीकार कर लिया. आइए डालते हैं एक नज़र…
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरीना कपूर : एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी तलाकशुदा एक्टर सैफ अली खान के साथ साल 2012 में शादी की थी. आपको बता दें कि सैफ की पहली शादी साल 1991 में बॉलीवुड की चोटी की एक्ट्रेस रहीं अमृता सिंह के साथ हुई थी.यह शादी 13 साल चली जिसके बाद सैफ और अमृता में तलाक हो गया था.
शिल्पा शेट्टी : एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की शादी बिज़नसमैन राज कुंद्रा से हुई थी. शिल्पा राज की सेकंड वाइफ हैं. इससे पहले राज की शादी की कविता से हुई थी. कविता को तलाक देने के बाद राज ने साल 2009 में शिल्पा से शादी की थी.
करिश्मा कपूर : एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की शादी दिल्ली के बिज़नसमैन रहे संजय कपूर से हुई थी. संजय की यह दूसरी शादी थी. हालांकि, संजय और करिश्मा के बीच भी पटी नहीं और साल 2016 में इनका तलाक हो गया था. संजय की पहली पत्नी नंदिता मेहतानी थीं.
रवीना टंडन : फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी की पहली शादी नताशा सिप्पी से हुई थी. हालांकि, इस बीच फिल्म स्टम्पड की शूटिंग के साथ अनिल और रवीना की नजदीकियां बढ़ीं और इसी बीच नताशा के साथ अनिल के रिश्तों में दरार आने लगी. आखिर, अनिल और नताशा के बीच तलाक हो गया जिसके बाद रवीना से अनिल थडानी ने साल 2004 में शादी कर ली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -