टीवी की 'अंगूरी भाभी' से सुष्मिता सेन की रियल लाइफ भाभी तक, इन फेमस एक्ट्रेसेस ने तोड़ दी थी सगाई
छोटे पर्दे के हिट सीरियल भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी के किरदार से फेमस होने वालीं शिल्पा शिंदे ने रोमित राज से इंगेजमेंट की थी. लेकिन दोनों के बीच मतभेद बढ़ने लगे. नतीजा ये हुआ कि शिल्पा ने रोमित संग अपनी सगाई तोड़ ली थी. शिल्पा आज तक सिंगल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरिश्मा तन्ना और उपेन पटेल की दोस्ती रियलिटी शो बिग बॉस के दौरान हुई थी. नच बलिये में भी दोनों एक दूसरे के पार्टनर बने थे. करिश्मा ने उपेन से सगाई करने के कुछ महीने बाद रिश्ते को खत्म कर दिया था.
चारू असोपा बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाभी हैं. चारू की शादी सुष्मिता के भाई राजीव सेन से हुई है. इससे पहले चारू ने अपने को एक्टर नीरज मालवीय संग सगाई थी जिसे बाद में उन्होंने तोड़ दिया था.
टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने साल 2004 में अपने को एक्टर करण सिंह ग्रोवर से सगाई की थी. दोनों उन दिनों टीवी सीरियल कितनी मस्त है जिंदगी में काम कर रहे थे. बाद में बरखा ने करण संग अपनी इंगेजमेंट तोड़ ली थी.
कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रतन राजपूत ने एक रियलिटी शो के दौरान अभिनव शर्मा से ऑनस्कक्रीन सगाई की थी. लेकिन ये सगाई ज्यादा दिन नहीं चली. शो से बाहर निकलने के कुछ समय बाद रतन ने इंगेजमेंट तोड़ ली थी.
राखी सावंत छोटे और बड़े पर्दे की चर्चित सेलेब हैं. उन्होंने राखी का स्वयंवर नाम के रियलिटी शो में इलेश पारुजानवाला से सगाई की थी. बाद में राखी सावंत ने ये सगाई तोड़ ली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -