Celebs Left Shows: इन स्टार्स ने पॉपुलैरिटी मिलने के बाद भी हिट शोज को कह दिया था अलविदा, ये थी वजह
स्टार्स की जिंदगी में शोहरत और गुमनामी एक सिक्के के दो पहलू हैं. कभी-कभी कुछ चेहरे इतने हिट हो जाते हैं कि लोग उन्हें असली नाम छोड़ उनके किरदारों के नाम से ही पहचानते हैं. कुछ स्टार्स ऐसे होते हैं जो गुमनामी के अंधेरे में कहीं खो जाते हैं. आज हम आपको बतातें कि कुछ उन स्टार्स के नाम जिन्होंने भरपूर शोहरत पाई लेकिन इसके बाद भी बीच में ही शो को अलविदा कह दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी की जानीमानी एक्ट्रेस हिना ख़ान कुछ वक्त पहले 'कसौटी जिंदगी के 2' में बतौर कमौलिका नज़र आई थीं, लेकिन कुछ वक्त बाद ही हिना ने इस पॉपुलर शो को अलविदा कह दिया था.
'भाबी जी घर पर हैं' कि 'गोरी मैम' यानी नेहा पेंडसे ने भी शो को अलविदा कह दिया है. उनका कॉन्ट्रेक्ट पूरा हो गया था, उसके बाद उन्होंने कहा कि वो शो को आगे नहीं कर पाएंगी. अब उनकी जगह विदिशा श्रीवास्तव ने ले लिया है.
8 साल तक 'कुमकुम भाग्य' का हिस्सा रह चुके शब्बीर अहलूवालिया ने इस शो को अलविदा कह दिया .
'भाबी जी घर पर हैं' की 'अंगूरी भाभी' यानी शिल्पा शिंदे से आप बख़ूबी वाकिफ हैं. शिल्पा को लोग आज भी अंगूरी भाभी के नाम से पुकारते हैं लेकिन कुछ सालों पहले शिल्पा ने अचानक शो को अलविदा कह दिया था जिसपर काफी विवाद भी हुआ था.
नेहा पेंडसे से पहले 'भाबी जी घर पर हैं' कि 'गोरी मैम' का किरदार सौम्या टंडन निभाती थीं लेकिन कुछ सालों बात सौम्या ने अचानक इस शो को अलविदा कह दिया था.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम दिशा वकानी उर्फ दयाबेन ने प्रेग्नेंसी के दौरान इस शो को अलविदा कह दिया था जिसके बाद आजतक उन्होंने वापसी नहीं की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -