Royal Wedding: आकाश अंबानी की साली दीया की हुई थी शाही शादी, श्लोका और ईशा ने की थी खूब मस्ती
देश की सबसे महंगी शादी अंबानी परिवार की बेटी इशा अंबानी-आनंद पीरामल और आकाश अंबानी-श्लोका मेहता की हुई. इन शादी के बारे में पूरा देश क्या पूरी दुनिया जानती है. अंबानी परिवार की इस शादी में देश और दुनिया के कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी. लेकिन अंबानी परिवार की बहू श्लोका मेहता की बड़ी बहन की शादी भी किसी ड्रीमी वेडिंग से कम नहीं थी. यहां हम आपको दीया मेहता और आयुष जातिया की शादी के बारे में बता रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदीया मेहता और आयुष जातिया की शादी से आपको मेहता परिवार के बारे में जानकारी देते हैं. बिजनेसमैन रसेल अरुणभाई मेहता रोजी ब्लू इंडिया के प्रबंध निदेशक हैं, जिन्हों ज्वैलरी डिजाइनर मोना मेहता से शादी की.
रसेल और मोना एक बेटे, विराज मेहता और दो बेटियों, दीया मेहता और श्लोका मेहता हैं. विराज की शादी ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी के मालिक भरत शेठ की बेटी निशा शेठ से हुई है. विराज और निशा की दो बेटियां हैं.
श्लोका मेहता ने 2019 में आकाश अंबानी से शादी की और इस जोड़े ने 2020 में अपने बेटे पृथ्वी अंबानी के पैरेंट्स बनें. वहीं दीया मेहता ने अप्रैल 2017 में आयुष जातिया से शादी की. आयुष जातिया हार्डकैसल रेस्तरां(मेकडी इंडिया फ्रेंचाइजी) के एमडी हैं.
दीया और आयुष की शादी 26 अप्रैल से 28 अप्रैल 2017 तक बहरीन के मनामा में हुई. उनकी शादी में अमेरिका, ब्रिटेन, इंडिया और बेल्जियम समेत कई देशों के 750 मेहमान शामिल हुए.
दीया और आयुष की प्री-वेडिंग सेरेमनी मुड्डा टिक्का से शुरू हुई और बाद में महंदी और संगीत समारोह हुआ. शादी के सभी समारोह 'फोर सीजन बे' में हुए जबकि संगीत समारोह एक प्राइवेट आइलैंड स्थित रिट्ज कार्लटन में हुई.
करिश्मा कपूर, करीना कपूर, रणबीर कपूर के कजिन अरमान जैन और उस वक्त उनकी गर्लफ्रेंड और अब पत्नी अनिसा मल्होत्रा और आमिर खान समेत कई बड़ी बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं. दीया और आयुष की शादी पहली भारतीय शादी थी, जो बहरीन में हुई.
दीया मेहता ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था,हमारी पहला इवेंट! यह मुड्डा टिक्का था जो हमारी शादी का किकस्टार्ट था. इसमें यह एक तरह की पूजा होती जिसके बाद दूल्हे के परिवार के लोग डांस करते हैं! बस एक शुभ काम के साथ सब कुछ शुरू करने के लिए.
संगीत सेरेमनी के लिए दीया मेहता ने यूनिवर्सल गोल्ड लहजे के साथ एक ड्रीमी चिकनकारी लहंगा पहना. दीया ने चिकनकारी लहंगे में अपनी बहन श्लोका मेहता और अपनी सबसे अच्छी दोस्त ईशा अंबानी के साथ ट्विनिंग की थी.
दीया मेहता ने रॉयल और ट्रेडिशनल लाल लहंगा पहना था और दीया के लहंगा भारी एम्बेलिश्ड था. उन्होंने एक भारी बॉर्डर के साथ एक गुलाबी दुपट्टे के साथ इसे मैच किए. इस ड्रेस को अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -