TV Actresses Active in Tollywood: साउथ की फिल्मों में खूब एक्टिव हैं ये टीवी एक्ट्रेसेज, जानिए किन-किन के नाम हैं शामिल
श्रद्धा आर्या छोटे पर्दे का बड़ा नाम हैं. उन्होंने कुंडली भाग्य नाम के टीवी सीरियल में प्रीतो का यादगार किरदार निभाया था. श्रद्धा ने साल 2006 में तमिल फिल्म में डेब्यू किया था. उसके बाद से वह कई साउथ की फिल्मों में नजर आईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअदिति शर्मा ने कई टीवी सीरियल्स में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है. छोटे पर्दे के बाद वह साउथ सिनेमा में भी खूब एक्टिव रहीं. उन्होंने 'Gunde Jhallumandi', 'Om Shanti' और 'Babloo' जैसी साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
अविका गौर कलर्स टीवी के शो बालिका वधू में आनंदी के किरदार से बहुत पॉपुलर हुई थीं. उसके बाद वह ससुराल सिमर का में भी दिखाई दीं. अविका भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं.
हंसिका मोटवानी ने टीवी सीरियल शाका लाका बूम बूम से अपना एक्टिंग करियर स्टार्ट किया था. हंसिका साउथ के कई सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं.
अनीता हसनंदानी टीवी की सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं. अनीता ने साल 2001 में तेलुगु फिल्म 'Nuvvu Nenu' में काम किया था. उसके बाद वह साउथ की कई भाषाओं की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -