Shraddha Kapoor को Maxi Dresses से बेहद प्यार है, देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें
इस इंडिगो ब्लू मैक्सी ड्रेस में श्रद्धा बहुत क्यूट लग रही थीं. ड्रेस पर ब्राइट प्रिंट्स थे, साथ ही कमर पर एक टाई था जिसने श्रद्धा के लुक को और शानदार बनाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीले रंग की इस सिंपल स्ट्रेट-कट मैक्सी ड्रेस को श्रद्धा कपूर ने एक बेसिक टैन बेल्ट, झुमके और फ्लैट चप्पल के साथ पेयर किया था.
फ्रेश लुक के लिए जब आपको ड्रेसअप होने की आवश्यकता हो, तो श्रद्धा की तरह इस खूबसूरत ड्रेस का विकल्प बेहतर रहेगा. ये स्काई ब्लू मिड-लेवल ड्रेस पर रंगीन ब्लॉक प्रिंट है. कोल्ड शोल्डर ने इसे गर्मियों की शाम के लिए परफेक्ट आउटफिट बनाया.
मैक्सी ड्रेस गर्मियों में हर किसी की पहली पसंद होती है. इस कट स्लीव्स सिंपल व्हाइट कॉटन मैक्सी ड्रेस को दिवा ने एयरपोर्ट लुक के लिए कैरी किया जो काफी शानदार था.
गर्मी में आरामदायक महसूस करने के लिए श्रद्धा की इस मिंट पेस्टल ग्रीन मैक्सी ड्रेस का चुनाव आप भी कर सकती हैं. इस मैक्सी ड्रेस को श्रद्धा ने एयरपोर्ट लुक के लिए चुना था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -