Shraddha Kapoor के कजिन Priyaank Sharma की शादी में लगा बड़े सितारों का मेला, देखें तस्वीरे
Priyaank Sharma Shaza Morani Wedding | काफी समय बाद कल कई बड़े सितारे मुंबई में एक साथ, एक जगह नज़र आए. मौका था पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे और श्रद्धा कपूर के कजिन प्रियांक शर्मा की शादी का. प्रियांक शर्मा ने प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी की शादी रचाई है. इस शादी समारोह में श्रद्धा कपूर, सनी देओल, शक्ति कपूर, जूही चावला और भाग्यश्री सहित बॉलीवुड के कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. देखें तस्वीरें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर भी ब्लैक लुक में दिखाई दिए.
अनिल कपूर की पत्नी सुनीता भी उनसे मैचिंग ब्लैक सूट पहने दिखीं.
अभिनेत्री भाग्य श्री इस शादी में पति के साथ पहुंचीं.
फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी यहां परिवार के साथ पहुंचे.
श्रद्धा कपूर इस शादी में सफेद कलर का ड्रेस पहनकर पहुंचीं. श्रद्धा काफी खूबसूरत नज़र आ रही थीं.
अभिनेता सूरज पंचोली काफी समय बाद दिखाई दिए.
अभिनेत्री जूही जावला भी यहां नज़र आईं. पिंक सूट में वो बहुत खूबसूरत नज़र आ रही थीं.
फिल्ममेकर बोनी कपूर भी इस शादी में पहुंचे. वो यहां अकेले ही दिखे. ज्यादा वो कहीं जाते हैं तो उनकी बेटियां जाह्नवी और खुशी भी साथ होती हैं.
अभिनेता सनी देओल भी ये शादी अटेंड करने पहुंचे.
श्रद्धा कपूर के पापा और एक्टर शक्ति कपूर भी यहां अपने अंदाज में नज़र आए.
मै हूं ना फिल्म में दिख चुके एक्टर जायद खान भी यहां पहुंचे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -