Bhabi Ji Ghar Par Hain: 'अंगूरी भाभी' से लेकर 'विभूति नारायण' तक, मिलिए शो की स्टारकास्ट के रियल फैमिली मेंबर्स से
बात आज चर्चित कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) की, जो आज भी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. इस टीवी सीरियल में तिवारी जी से लेकर विभूति भईया और अंगूरी भाभी से लेकर अनीता भाभी का किरदार लोगों को गुदगुदाता है. आज हम आपको इन किरदारों को निभाने वाले स्टार्स शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre), रोहिताश्व गौर (Rohitash Gour), आसिफ शेख (Aasif Sheikh) और सौम्या टंडन (Saumya Tandon) के रियल फैमिली मेंबर्स से आपको मिलवाने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre): मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे की शादी महज 19 साल की उम्र में साल 2000 में बिजनेसमैन पियूष पूरे से हुई थी. शुभांगी और पियूष की एक बेटी भी है जिसका नाम आशी है.
सौम्या टंडन (Saumya Tandon): ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अनीता भाभी का किरदार पहले सौम्या टंडन निभाती थीं. सौम्या के शो छोड़ने के बाद अब यह किरदार एक्ट्रेस नेहा पेंडसे निभाती हैं. आपको बता दें कि सौम्या ने अपने दोस्त सौरभ देवेंद्र से साल 2016 में शादी की थी. वहीं, एक्ट्रेस साल 2019 में मां भी बन चुकी हैं.
आसिफ शेख (Aasif Sheikh): विभूति नारायण के किरदार में नजर आने वाले आसिफ शेख की रील लाइफ वाइफ नेहा पेंडसे हैं. वहीं, रियल लाइफ की बात करें तो आसिफ की शादी साल 1992 में जेबा शेख से हुई थी. जेबा हाउसवाइफ हैं. आपको बता दें कि आसिफ के दो बच्चे हैं.
रोहिताश्व गौर (Rohitash Gour): एक्टर रोहिताश्व गौर सीरियल में अंगूरी भाभी के पति मनमोहन तिवारी के रोल में नजर आए हैं. रियल लाइफ की बात करें तो रोहिताश्व की शादी रेखा गौर से हुई है जो पेशे से एक कैंसर रिसर्च प्रोफेशनल हैं. आपको बता दें कि रोहिताश्व और रेखा की दो बेटियां हैं जिनके नाम गीति और संजिती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -