41 की Shweta Tiwari जब 21 की Palak Tiwari पर पड़ी भारी, इन दो नारियों की खूबसूरती में उलझ गई दुनिया सारी
कहते हैं सुंदरता किसी की जागीर नहीं...कुदरत की इस हसीन नेमत का हिस्सेदार कोई भी बन सकता है और कुदरत ने इस नेमत से श्वेता तिवारी को खूब बख्शा है. वहीं श्वेता से ये खूबसूरती विरासत में पाई है पलक तिवारी ने. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयकीन ना हो तो ये तस्वीरें देख लीजिए. भला कौन कह सकता है कि ये मां बेटी हैं. 41 की मां और 21 की बेटी. जी हां...उम्र का आंकड़ा तो यही है भले ही तस्वीर कुछ भी कहे. (फोटो – सोशल मीडिया)
खूबसूरती में एक से बढ़कर एक हैं दोनों. हुस्न ऐसा कि तारीफ शुरू करें तो खत्म ही ना हो. इसलिए तो हम कह रहे हैं कि इन दो नारियों में वाकई दुनिया उलझकर रह गई है. (फोटो – सोशल मीडिया)
उलझन इस बार की कि भला मां कौन है और बेटी कौन पता ही नहीं चलता. श्वेता तिवारी की खूबसूरती के चर्चे तो दो दशकों से हो ही रहे हैं. लोग उनके अथाह हुस्न की कसमें खाते हैं लेकिन अब पलक तिवारी भी आ गई हैं बिजलियां गिराने. (फोटो – सोशल मीडिया)
पलक तिवारी में उनकी मां श्वेता तिवारी का अक्स साफ दिखता है, हो भी क्यों ना भई, मां से ही पाया है ये रंग रूप. (फोटो – सोशल मीडिया)
श्वेता तिवारी 41 साल की हो चुकी हैं और पलक तिवारी अभी महज 21 साल की हैं. लेकिन स्टाइल और खूबसूरती में ये दोनों ही एक दूसरे को तगड़ा कॉम्पीटिशन देती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
श्वेता तिवारी टीवी की उन सेलेब्स में से हैं जिन्हें ब्यूटी विद ब्रेन का तमगा हासिल है और अब उसी नक्शे कदम पर चल रही हैं पलक तिवारी भी. (फोटो – सोशल मीडिया)
अब इससे ज्यादा इनकी खूबसूरती पर हम क्या कहें. कौन किस पर भारी है वो हम आप पर छोड़ते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -