TV Actresses Debut after Marriage: शादी के बाद टीवी की इन पॉपुलर एक्ट्रेस ने किया था डेब्यू, कुछ तो करियर शुरू करने से पहले बन गई थीं मां
Tanaaz Irani: महज 18 साल की उम्र में तनाज ईरानी फरीद करीम संग शादी के बंधन में बंध गई थीं. उन्होंने शादी के बाद ही एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखा था. हालांकि एक्ट्रेस ने बाद में फरीद से लताक लेकर बख्तियार ईरानी से शादी कर ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppShubhangi Atre: शुभांगी अत्रे भाबी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी की भूमिका में नजर आती हैं. उन्होंने शादी के बाद ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. साल 2007 में पीयूष पूरी संग शुभांगी ने सात फेरे लिए थे.
Paridhi Sharma: जी टीवी के पॉपुलर शो जोधा अकबर में जोधा की भूमिका निभाकर परिधि ने हर किसी का दिल जीत लिया था. एक्ट्रेस ने साल 2009 में शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने शादी के एक साल बाद यानी 2010 में छोटे पर्दे पर कदम रखा.
Urvashi Dholakia: छोटे पर्दे पर कोमोलिका की भूमिका निभाकर उर्वशी ढोलाकिया ने घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल की. एक्ट्रेस महज 17 साल की उम्र में ही जुड़वा बच्चों की मां बन गई थी. उर्वशी ने अपने बच्चों के जन्म के बाद ग्लैमरस वर्ल्ड में कदम रखा
Shweta Tiwari: साल 1998 में श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी से शादी की थी. एक्ट्रेस ने शादी के एक साल बाद यानी 1999 में छोटे पर्दे पर कदम रखा था
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -