Tv Celebs Love Marriage: टीवी के इन पॉपुलर्स सेलेब्स ने की थी लव मैरिज, कुछ सालों में ही ले लिया तलाक
एक्टर सचिन और एक्ट्रेस जूही ने टीवी शो कुमकुम में साथ काम किया था. दोनों को प्यार शो के सेट पर हुआ था. दोनों ने पांच महीने बाद एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. साल 2009 में दोनों शादी के बंधन में बंधे और साल 2013 में जूही ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. हालांकि कुछ सालों के बाद ही दोनों अलग हो गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरण ने एक बार नहीं, दो बार नहीं, बल्कि तीन बार शादी की है. वह हमेशा टेलीविजन इंडस्ट्री में अपने चार्मिंग व्यक्तित्व के लिए जाने जाते रहे हैं. उन्होंने साल 2008 में श्रद्धा निगम से शादी की थी. हालांकि, दस महीने में उनका रिश्ता टूट गया. बाद में उन्होंने 2012 में अपने सह-अभिनेता जेनिफर विंगेट से शादी की. अफसोस की बात है कि उनके साथ भी रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला और फिर उन्होंने बिपाशा बसु से 30 अप्रैल, 2016 में शादी कर ली थी.
राम कपूर और गौतमी गाडगिल टेलीविजन की सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि राम से शादी करने से पहले उन्होंने कमर्शियल फोटोग्राफर मधुर श्रॉफ से शादी की थी. हालांकि, उनके बीच बात नहीं बनी और जल्द ही उनका तलाक हो गया.
श्वेता की सबसे पहली शादी अभिनेता राजा चौधरी से हुई थी. 9 साल साथ रहने के बाद 2007 में उनका तलाक हो गया. स्वेता ने राजा की शराब की आदत और उनके हिंसक व्यहवार से परेशान होकर उनको तलाक दे दिया. उनकी एक बेटी है जिसका नाम पलक है.
टीवी शो उतरन के इन दो सह-कलाकारों को शो के दौरान प्यार हो गया और साल 2011 में शादी के बंधन में बंध गए थे. लेकिन रील टू रियल लाइफ जोड़ी रश्मि और नंदीश ने अपने फिर अचानक तलाक की घोषणा करते हुए सभी को चौंका दिया. दोनों ने एक ब्रेक भी लिया और नच बलिए में भाग लेने के बाद चीजों को सुलझाने की कोशिश भी की थी, लेकिन कुछ नहीं हो पाया. फिर उसके बाद रश्मि और नंदीश ने आखिरकार दिसंबर 2015 में तलाक के लिए अर्जी दी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -