नीला चमकता थाई स्लीट गाउन, कमर तक लटकते सुनहरे बाल...Shweta Tiwari को देख दिल से फिर निकाला WOW!
अगर उम्र को काबू करना सीखना हो या फिर स्टाइल की हो बात...तो श्वेता तिवारी से बेहतर उदाहरण और कोई हो ही नहीं सकता. श्वेता तिवारी का फोटोशूट हमेशा सोशल मीडिया पर छा जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक बार फिर श्वेता तिवारी का वहीं अंदाज दिखाई दिया है जिसके लिए फैंस उनके दीवाने हैं. नीला चमकता थाई स्लीट गाउन, हाई हील्स और कमर तक लटकते सुनहरे बाल. श्वेता तिवारी के इस लुक ने फिर से फैंस के होश उड़ा दिए हैं.
श्वेता तिवारी मंगलवार को पूरे स्टाइल से तैयार होकर पहुंची थीं खतरों के खिलाड़ी 11 के फिनाले में. जहां उनका आउटफिट सबसे हटके दिखा.
श्वेता तिवारी ने इसके लिए थाई स्लीट ब्लू शिमरी गाउन को चुना था. और इतिहास गवाह कि जब जब श्वेता तिवारी गाउन में दिखीं हैं वो हमेशा ही छा गई हैं.
इस बार भी ऐसा ही हुआ है. श्वेता का ये लुक और उस पर उनकी अदा हर किसी को पसंद आई है. श्वेता तिवारी खतरों के खिलाड़ी 11 की फाइनलिस्ट थीं लेकिन वो ट्रॉफी अपने साथ ले जा पाईं नहीं वो इसी वीकेंड पता चल जाएगा.
श्वेता तिवारी के साथ राहुल वैद्य, दिव्यांका त्रिपाठी, विशाल आदित्य सिंह जैसे कंटेस्टेंट भी टक्कर देने के लिए उनके सामने थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसका फाइनल एपिसोड इस वीकेंड टेलीकास्ट होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -