एक्सप्लोरर
Shweta Tiwari से लेकर Dimpy Ganguly-Rashami Desai तक, शादी के बाद पति के हाथों घरेलू हिंसा की शिकार हुईं एक्ट्रेसेस, झेले बहुत दर्द
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/fd0a5848de4505e0603266711468423b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डिम्पी गांगुली, श्वेता तिवारी, राजा चौधरी, रश्मि देसाई, नंदीश संधू
1/6
![टेलीविजन की कई एक्ट्रेसेस भी रियल लाइफ में शादी के बाद घरेलू हिंसा की शिकार हो चुकी हैं. इनमें श्वेता तिवारी, रश्मि देसाई, डिम्पी गांगुली, दलजीत कौर और दीपशिखा नागपाल जैसी अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/d7c52f9cc299935c17550c69d41c91cf218b3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टेलीविजन की कई एक्ट्रेसेस भी रियल लाइफ में शादी के बाद घरेलू हिंसा की शिकार हो चुकी हैं. इनमें श्वेता तिवारी, रश्मि देसाई, डिम्पी गांगुली, दलजीत कौर और दीपशिखा नागपाल जैसी अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं.
2/6
![श्वेता तिवारी: श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी जिसके बाद श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे और तलाक ले लिया था. इसके बाद उन्होंने अभिनव कोहली से शादी की लेकिन यहां भी उन्हें घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा और अब वो अभिनव से अलग हो चुकी हैं. वह सिंगल मदर के तौर पर अपने दोनों बच्चों की मदद कर रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/7f2e3dd16582be7d0794f90c4ef6fc614e332.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्वेता तिवारी: श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी जिसके बाद श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे और तलाक ले लिया था. इसके बाद उन्होंने अभिनव कोहली से शादी की लेकिन यहां भी उन्हें घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा और अब वो अभिनव से अलग हो चुकी हैं. वह सिंगल मदर के तौर पर अपने दोनों बच्चों की मदद कर रही हैं.
3/6
![रश्मि देसाई: रश्मि देसाई ने टेलीविजन एक्टर नंदीश संधू से शादी की थी लेकिन शादी के चार साल बाद इनका तलाक हो गया था. रश्मि ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी शादी भी घरेलू हिंसा की वजह से टूटी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/ad8086449c627220822cdade3751096984069.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रश्मि देसाई: रश्मि देसाई ने टेलीविजन एक्टर नंदीश संधू से शादी की थी लेकिन शादी के चार साल बाद इनका तलाक हो गया था. रश्मि ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी शादी भी घरेलू हिंसा की वजह से टूटी.
4/6
![डिम्पी गांगुली: डिम्पी ने एक रियलटी शो के जरिए राहुल महाजन से शादी की थी. शादी के बाद डिम्पी ने राहुल पर मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. उन्होंने मीडिया के सामने आकर राहुल की मार से अपनी आंखों, चेहरे, पैर और सिर पर चोट के निशान भी दिखाए थे. इसके बाद डिम्पी ने राहुल से तलाक ले लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/83e87e304be5590e26957e701f6bcc8cc41e1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डिम्पी गांगुली: डिम्पी ने एक रियलटी शो के जरिए राहुल महाजन से शादी की थी. शादी के बाद डिम्पी ने राहुल पर मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. उन्होंने मीडिया के सामने आकर राहुल की मार से अपनी आंखों, चेहरे, पैर और सिर पर चोट के निशान भी दिखाए थे. इसके बाद डिम्पी ने राहुल से तलाक ले लिया था.
5/6
![दलजीत कौर: टीवी एक्ट्रेस दलजीत ने 2009 में एक्टर शालीन भनोट से शादी की थी लेकिन 2015 में ये शादी टूट गई. दलजीत ने शालीन पर मारपीट और धोखा देने का इल्जाम लगाया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/3d45142ea6ed1c70993844b22e039748cba41.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दलजीत कौर: टीवी एक्ट्रेस दलजीत ने 2009 में एक्टर शालीन भनोट से शादी की थी लेकिन 2015 में ये शादी टूट गई. दलजीत ने शालीन पर मारपीट और धोखा देने का इल्जाम लगाया था.
6/6
![रुचा गुजराती: टीवी एक्ट्रेस रुचा ने मितुल संघवी से शादी की थी लेकिन बाद में उन्होंने पति और ससुराल वालों पर फिजिकल और मेंटल एब्यूज का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की थी.इसके बाद दोनों का तलाक हो गया और रुचा ने दूसरी शादी कर ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800553ce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रुचा गुजराती: टीवी एक्ट्रेस रुचा ने मितुल संघवी से शादी की थी लेकिन बाद में उन्होंने पति और ससुराल वालों पर फिजिकल और मेंटल एब्यूज का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की थी.इसके बाद दोनों का तलाक हो गया और रुचा ने दूसरी शादी कर ली.
Published at : 10 Nov 2021 10:53 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)