Actresses Second Marriage: पहली शादी रही असफल लेकिन नहीं टूटीं ये एक्ट्रेसेस, दोबारा ब्याह रचा बसाया घर
शादी करते समय शायद ही कोई सोचता हो कि ऐसा दिन भी आ सकता है जब उन्हें तलाक लेकर अपने पार्टनर से अलग होना पड़े. लेकिन शादी और तलाक सिक्के के दो पहलू की तरह हैं. कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने पहली शादी असफल होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और दोबारा शादी रचाई. आइए डालते हैं ऐसी ही कुछ टीवी एक्ट्रेसेस पर एक नजर:
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरेणुका शहाणे की पहली शादी विजय कनकरे नाम के शख्स से हुई थी. शादी के कुछ सालों बाद दोनों का रिश्ता टूट गया. बिखरी शादी से खुद को संभालते हुए रेणुका ने साल 2001 में अभिनेता आशुतोष राणा संग ब्याह रचा लिया.
एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने जीत उपेंद्र नाम के शख्स से शादी की थी. साल 2007 में दोनों का तलाक हो गया था. तलाक के करीब 5 साल बाद दीपशिखा ने केशव अरोरा संग दूसरी शादी कर ली.
श्वेता तिवारी ने भी तलाक का दर्द झेला है. उनकी पहली शादी अभिनेता राजा चौधरी से हुई थी. राजा चौधरी से तलाक ले श्वेता अलग हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने अभिनव कोहली संग दूसरी शादी कर ली थी.
अर्चना पूरन सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उनकी पहली शादी टूटी थी तब उन्हें मर्दों पर से विश्वास ही उठ गया था. हालांकि अर्चना ने खुद को दूसरा मौका दिया और परमीत सेठी संग ब्याह कर लिया.
तनाज ईरानी की पहली शादी फरीद करीम से हुई थी. फरीद और तनाज की शादी असफल रही. कुछ सालों बाद दोनों अलग हो गए. तलाक के बाद तनाज ने एक्टर बख्तियार ईरानी संग शादी कर ली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -