हम लाख छुपाएं प्यार मगर: वो जोड़ियां जिनका दिल धड़कता तो है लेकिन जमाने को बताने से डरता है
Tiger Shroff-Disha Patani: ये साथ मालदीव में वेकेशन पर जाते है, डिनर डेट पर स्पॉट होते हैं, अक्सर एक दूसरे की फैमिली के साथ वक्त बिताते हैं लेकिन फिर भी एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त ही बताते हैं. लेकिन जनाब... ये पब्लिक है ये सब जानती है. (Source - Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppVicky Kaushal-Katrina Kaif: दोनों के लिंकअप की खबरें खूब हैं लेकिन दोनों ने ही होंठ सिल रखे हैं. अब इस लुकाछिपी की वजह क्या है वो तो ये ही जानें लेकिन कहने वाले कहते हैं कि दोनों एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह डूब चुके हैं. (Source - Instagram)
Ishaan Khatter-Ananya Pandey: खाली पीली फिल्म में साथ नजर आई इस जोड़ी के प्यार की खबरें इस फिल्म की शूटिंग से ही उड़ रही हैं. लेकिन जब दोनों मालदीव में वेकेशन पर स्पॉट हुए तो ये खबरें और भी पुख्ता हो गईं. हालांकि दोनों ने कभी भी खुलकर इस पर कुछ नहीं कहा है. (Source - Instagram)
Shraddha Kapoor-Rohan Shrestha: इस वक्त इंडस्ट्री में श्रद्धा कपूर और रोहन श्रेष्ठ के प्यार के चर्चे खूब हैं लेकिन दोनों ही इस पर कुछ भी बोलने ले इनकार कर रहे हैं. ऐसे में इनकी चुप्पी ही सब कुछ बयां कर देती है. (Source - Instagram)
Siddharth Malhotra-Kiara Advani: इस कपल के नाम की चर्चा इन दिनों खूब हो रहा है. फरवरी में दोनों ने साथ में लंच क्या किया कि इनके प्यार के चर्चे हर किसी की जुबां पर हो गए हैं. हालांकि दोनों ने न तो प्यार से इनकार किया है और न ही खुलकर इकरार किया. लेकिन वो कहते हैं न कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता. (Source - Instagram)
Athiya Shetty-K L Rahul: सोशल मीडिया पर जैसे ये इंट्रैक्ट करते हैं उससे दोनों के प्यार के बारे में साफ पता चलता है. लेकिन दोनों कभी कुछ बोलते नहीं हैं. (Source - Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -