परिवार को Sidharth Malhotra में दिखती है Vikram Batra की झलक, सिद्धार्थ ही थे लीड रोल के लिए पहली पसंद
फिल्मी हीरो को तो हम अक्सर पर्दे पर देखते हैं लेकिन जब फिल्मी हीरो रीयल हीरो के किरदार को निभाते हैं तो बात कुछ और होती है. अब फिल्मी हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा पर्दे पर एक ऐसे ही रीयल हीरो का किरदार निभाने जा रहे हैं. वो रीयल हीरो हैं विक्रम बत्रा और फिल्म का नाम शेरशाह. (फोटो - सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविक्रम बत्रा 1999 में हुए कारगिल युद्ध में दुश्मन को धूल चटाते हुए शहीद हुए थे. मरणोपरांत उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. और 2010 में उनके पिता ने उन पर किताब लिखना शुरू किया. तभी से उनका परिवार चाहता था कि शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा पर फिल्म बने. ताकि आज के युवा उस रीयल हीरो की लाइफ को करीब से जान सके. (फोटो - सोशल मीडिया)
2016 में जब फिल्म पर काम शुरू हुआ तो इस कास्टिंग के सिलसिले में विक्रम बत्रा के भाई की मुलाकात सिद्धार्थ मल्होत्रा से हुई थी. सिद्धार्थ मल्होत्रा में विक्रम बत्रा की झलक परिवार को नजर आई. सिद्धार्थ के चेहरे से लेकर कद काठी तक काफी कुछ उन्हें विक्रम और सिद्धार्थ में मिलता जुलता लगा. (फोटो - सोशल मीडिया)
पहली ही मुलाकात में ये फाइनल कर लिया गया था कि सिद्धार्थ विक्रम बत्रा के रोल के लिए परफेक्ट साबित होंगे. और फिल्म पर काम शुरू हो गया. फिल्म की शूटिंग से पहले सिद्धार्थ पालमपुर में विक्रम बत्रा के घर भी गए थे और परिवार से मिले थे. (फोटो - सोशल मीडिया)
उनके घर के पहले फ्लोर को पूरी तरह से विक्रम बत्रा को समर्पित किया गया है. एक म्यूज़ियम की तरह उस फ्लोर पर विक्रम से जुड़ी यादों को सहेज कर रखा गया है. सिद्धार्थ ने उनके घर पहुंचकर हर एक चीज़ को करीब से देखा था. (फोटो - सोशल मीडिया)
4 से 5 सालों की मेहनत के बाद अब ये फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. 12 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर शेरशाह रिलीज हो जाएगी और देश के इस वीर बेटे की गाथा जानने का मौका हम सबको मिलेगा. (फोटो - सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -