सिल्वर स्क्रीन पर खूब बिखरा इन यंग एक्टर्स की एक्टिंग का जादू, एक ने तो खड़े कर दिए थे रौंगटे, फिर भी तारीफ में रह गई कमी
ऋत्विक साहोरे (Ritvik Sahore): दंगल में गीता फोगाट और बबीता फोगाट के कजिन का रोल निभान वाले ऋत्विक साहोरे आपको याद ही होंगे. इनका किरदार भले ही इंटरवल से पहले का था लेकिन भूलने लायक कतई नही था. यूं तो ऋत्विक पहले भी फिल्मों में काम कर चुके थे लेकिन इस फिल्म में उन्हें देख लोगों को मजा तो खूब आया लेकिन उनकी तारीफ करने में हिचकिचा गए और उन्हें वो पहचान नहीं मिला जिसके वो हकदार थे. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरोहन शाह (Rohan Shah): अगर आप हिना खान के फैन हैं तो आपने उनकी पहली फिल्म हैक्ड जरूर देखी होगी और ये फिल्म आपने देखी है तो आप रोहन शाह को नहीं भूल सकते. क्या.. कौन रोहन शाह? अच्छा....शायद आप नाम से ना पहचान पाए लेकिन अगर हम कहें वही रोहन जिसने हिना खान का फिल्म में जीना हराम कर दिया था तो शायद आप सिहर उठेंगे. जिस तरह का रोल रोहन शाह ने निभाया था वैसा रिव्यू उन्हें नहीं मिला और स्क्रीन से लगभग वो गायब से हो गए. (फोटो – सोशल मीडिया)
विशाल जेठवा (Vishal Jethwa): अब रोहन शाह का जिक्र आया तो याद आ गए विशाल जेठवा. अब विशाल जेठवा कौन हैं ये मत पूछिएगा. मर्दानी 2 में विशाल की एक्टिंग देख रौंगटे खड़े हो जाते हैं. लेकिन जो रिस्पॉन्स उन्हें मिलना चाहिए था वो उन्हें नहीं मिला. (फोटो – सोशल मीडिया)
सिद्धार्थ निगम (Sidharth Nigam): छोटे पर्दे के अलादीन और बड़े पर्दे के साबिर. लेकिन अलादीन के तौर पर उन्हें जितनी पहचान मिली उतनी वो साबिर के रोल में नहीं पा सके. सिद्धार्थ निगम आज टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम है लेकिन सिल्वर स्क्रीन पर उनकी तारीफ में लोगों ने थोड़ी कटौती कर दी. (फोटो – सोशल मीडिया)
अली हाजी (Ali Haji): पार्टनर, फना जैसी बड़ी और शानदार फिल्नों में बाल कलाकार के तौर पर नजर आ चुके अली हाजी ने इन फिल्मों में यादगार रोल प्ले किया है लेकिन फिर भी आज वो कहां है कोई नहीं जानता. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -