Sidharth shukla News: खबर सुनते ही कोई अस्पताल तो कोई दौड़ा सिद्धार्थ के घर, Mahi Vij, Jai Bhanushali, Shefali Jariwala और Asim Riaz आए नजर
सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं हैं और इस खबर पर कोई यकीन करने को तैयार नहीं है. जो भी सुन रहा है वो इस खबर के झूठ होने की दुआ कर रहा है. लेकिन ये सत्य है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंडस्ट्री में सिद्धार्थ के दोस्तों की कमी नहीं. लिहाजा जैसे ही उन्हें ये मनहूस खबर मिली जो जैसी हालत में था दौड पड़ा. कोई अस्पताल भागा तो कोई उनके घर पर. आसिम रियाज को भी कूपर अस्पताल में स्पॉट किया गया.
आसिम और सिद्धार्थ की दोस्ती और नफरत दोनों ही बिग बॉस के घर में बखूबी दिखा. शुरुआत में भाई की तरह नजर आए सिद्धार्थ और आसिम में बाद में एक दूजे के दुश्मन बन गए थे.
लेकिन जैसे ही आसिम को उनके निधन की खबर मिली तो वो नम आंखों के साथ कूपर अस्पताल के बाहर दिखाई दिए.
राहुल महाजन को भी कूपर अस्पताल में स्पॉट किया गया. राहुल खुद भी कई बार बिग बॉस में नजर आ चुके हैं.
सिद्धार्थ के दोस्त जय भानुशाली पत्नी माही विज के साथ उनके घर के नीचे स्पॉट हुए. दोनों तस्वीरों में काफी दुखी नजर आ रहे थे.
इसके अलावा सिद्धार्थ के साथ बिग बॉस में नजर आए हिंदुस्तानी भाऊ, शेफाली जरीवाला, आरती सिंह भी उनके घर पर पहुंची हुई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -