एक्सप्लोरर
Sidharth Shukla-Shehnaaz Gill से लेकर Shamita Shetty-Neha Bhasin तक, रियलटी शो में परवान चढ़ी इन सेलेब्स की दोस्ती
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/65de97fdb4948b09c235d0e03b715e73_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शहनाज़ गिल,सिद्धार्थ शुक्ला, शमिता शेट्टी,नेहा भसीन
1/6
![पॉपुलर रियलटी शोज इन दिनों सेलिब्रिटीज की दोस्ती करवाने में अहम् भूमिका निभा रहे हैं.चाहे बिग बॉस हो या खतरों के खिलाड़ी हो, इन शोज में नज़र आने वाले कई सेलिब्रिटीज की आपस में बहुत अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली है. नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर जिनकी दोस्ती के इन दिनों काफी चर्चे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/9ed37d7992009cc6ec63e988a621ab1361bf0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पॉपुलर रियलटी शोज इन दिनों सेलिब्रिटीज की दोस्ती करवाने में अहम् भूमिका निभा रहे हैं.चाहे बिग बॉस हो या खतरों के खिलाड़ी हो, इन शोज में नज़र आने वाले कई सेलिब्रिटीज की आपस में बहुत अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली है. नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर जिनकी दोस्ती के इन दिनों काफी चर्चे हैं.
2/6
![शहनाज़ गिल-सिद्धार्थ शुक्ला: 2 सितंबर,2021 को हार्ट अटैक से सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ ने अपनी बेहद खास दोस्त और लेडी लव शहनाज़ गिल के हाथों में दम तोड़ा था. सिद्धार्थ और शहनाज़ की पहली मुलाकात बिग बॉस 13 में हुई थी. शहनाज़ कई मौकों पर सिद्धार्थ के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर कर चुकी थीं लेकिन सिद्धार्थ हमेशा उन्हें अपनी सबसे अच्छी दोस्त ही बताते आए और खुलकर कभी कुछ नहीं कहा.दोनों की बॉन्डिंग बेहतरीन थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/3269e0174cfa460171785b97a275a475046cd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शहनाज़ गिल-सिद्धार्थ शुक्ला: 2 सितंबर,2021 को हार्ट अटैक से सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ ने अपनी बेहद खास दोस्त और लेडी लव शहनाज़ गिल के हाथों में दम तोड़ा था. सिद्धार्थ और शहनाज़ की पहली मुलाकात बिग बॉस 13 में हुई थी. शहनाज़ कई मौकों पर सिद्धार्थ के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर कर चुकी थीं लेकिन सिद्धार्थ हमेशा उन्हें अपनी सबसे अच्छी दोस्त ही बताते आए और खुलकर कभी कुछ नहीं कहा.दोनों की बॉन्डिंग बेहतरीन थी.
3/6
![शमिता शेट्टी-नेहा भसीन: शमिता और नेहा की दोस्ती बिग बॉस ओटीटी के दौरान बढ़ी. पहले दोनों एक-दूसरे को नहीं जानती थीं लेकिन बिग बॉस के घर में इनकी बॉन्डिंग बेहतरीन हो गई. हाल ही में शमिता ने नेहा के लिए सोशल मीडिया पर एक स्पेशल नोट लिखकर नेहा की जमकर तारीफ की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/1c144794978b4ed3fc3631064fc82dd2d1be2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शमिता शेट्टी-नेहा भसीन: शमिता और नेहा की दोस्ती बिग बॉस ओटीटी के दौरान बढ़ी. पहले दोनों एक-दूसरे को नहीं जानती थीं लेकिन बिग बॉस के घर में इनकी बॉन्डिंग बेहतरीन हो गई. हाल ही में शमिता ने नेहा के लिए सोशल मीडिया पर एक स्पेशल नोट लिखकर नेहा की जमकर तारीफ की है.
4/6
![वरुण सूद और विशाल आदित्य सिंह: खतरों के खिलाड़ी सीज़न 11 में वरुण सूद और विशाल आदित्य सिंह का ब्रोमांस भी जमकर देखने को मिला. दोनों शूटिंग के दौरान बहुत अच्छे दोस्त बन गए.शो खत्म होने के बाद भी इनकी दोस्ती बरकरार है और अक्सर ये हैंगआउट करते दिख जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/ab9b78ccdfa1383eafadeac32c6ad2a122762.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वरुण सूद और विशाल आदित्य सिंह: खतरों के खिलाड़ी सीज़न 11 में वरुण सूद और विशाल आदित्य सिंह का ब्रोमांस भी जमकर देखने को मिला. दोनों शूटिंग के दौरान बहुत अच्छे दोस्त बन गए.शो खत्म होने के बाद भी इनकी दोस्ती बरकरार है और अक्सर ये हैंगआउट करते दिख जाते हैं.
5/6
![निक्की तंबोली-आस्था गिल: निक्की और आस्था खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आईं. शो की शूटिंग केपटाउन में 45 दिन तक चली थी और इसी दौरान निक्की और आस्था बेहद अच्छी दोस्त बन गईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/be06fbbb4bd99436e7ba49649e583111f00c2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
निक्की तंबोली-आस्था गिल: निक्की और आस्था खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आईं. शो की शूटिंग केपटाउन में 45 दिन तक चली थी और इसी दौरान निक्की और आस्था बेहद अच्छी दोस्त बन गईं.
6/6
![मिलिंद गाबा-अक्षरा सिंह: अक्षरा और मिलिंद भी बिग बॉस ओटीटी में कनेक्ट हुए और देखते ही देखते अच्छे दोस्त बन गए. शो के बाद भी ये एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अपनी बिग बॉस की जर्नी पर एक गाना रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/6884e826dc277846c2127720288cc4bee12bf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिलिंद गाबा-अक्षरा सिंह: अक्षरा और मिलिंद भी बिग बॉस ओटीटी में कनेक्ट हुए और देखते ही देखते अच्छे दोस्त बन गए. शो के बाद भी ये एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अपनी बिग बॉस की जर्नी पर एक गाना रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
Published at : 23 Sep 2021 05:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)