Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला के अंतिम अरदास में उमड़ी लोगों की भीड़, तस्वीरों में देखें जनसैलाब
29-5-2022 को पंजाब के सुपरस्टार सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की सरेआम हत्या कर दी गई. सिद्धू मूसेवाला के अचानक से हुई हत्या के बाद से उनका परिवार और फैन्स बुरी तरह टूट गए हैं. इस बीच 8 जून यानी बुधवार को उनके पैतृक गांव मनसा में अंतिम अरदास का भोग रखा गया, जिसमें सिद्धू के चाहने वालों के जमावड़ा लगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिद्धू मूसेवाला के अंतिम अरदास में लाखों के की संख्या में लोगों की मौजूद भीड़ ने यह बता दिया कि सिद्धू ऐसे ही सबके चहते नहीं थे. उन्होंने अपने गानों और काम से हकीकत में फैन्स पर अपनी छाप छोड़ी है.
बेशक सिद्धू मूसेवाला आज इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनके अरदास में जुड़े इस जनसैलाब से यह पता लगता है कि वह हमेशा के लिए अपने फैन्स और परिवार के दिलों में अमर हो गए हैं.
मालूम हो कि सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद से मनोरंजन जगत को बड़ा झटका लगा है. दिवंगत गायक सिद्धू के जाने के इतने दिनों बाद भी सोशल मीडिया पर मौजूद तमाम फैन्स अब भी अपना दुख जाहिर कर रहे हैं.
सिद्धू मूसेवाला के अंतिम अरदास के मौके पर उनके पिताजी काफी भावुक हो गए. उन्होंने बताया कि 'मेरा बेटा एक संत आदमी था. उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. उसने कभी भी किसी के साथ कुछ बुरा नहीं किया था'.
मालूम हो कि सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद से मनोरंजन जगत को बड़ा झटका लगा है. दिवंगत गायक सिद्धू के जाने के इतने दिनों बाद भी सोशल मीडिया पर मौजूद तमाम फैन्स अब भी अपना दुख जाहिर कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -