Single Mothers Of Bollywood: ये हैं बॉलीवुड-टेलीविजन की सिंगल मदर्स, अमृता सिंह से लेकर रवीना टंडन तक हैं लिस्ट में शामिल
इसी लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है अमृता सिंह का जो अपने समय में एक सफल अभिनेत्री रही हैं. अपने करियर के पीक में अमृता सिंह ने सैफ अली खान से शादी कर ली थी. उन्होंने साल 1995 में अपने पहले बच्चे सारा और 2001 में इब्राहिम को जन्म दिया था. इस कपल ने साल 2004 में तलाक ले लिया और अमृता ने अपने बच्चों की पूरी कस्टडी अपने पास ली थी. आज की डेट में सारा अली खान बॉलीवुड की उभरती हुई सितारों में से एक हैं. सारा अली खान अपनी मां की न केवल सबसे अच्छी दोस्तों में से एक हैं, बल्कि वह अमृता का हर चीज में साथ देती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबबीता इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने रणधीर कपूर से शादी की थी. शादी के बाद उन्होंने अपना करियर छोड़ दिया था. जब उन्होंने अपने पहले बच्चे करिश्मा को जन्म दिया था, लगभग उसी समय से उनके पति का करियर हिट होना शुरू हुआ था. लेकिन तब तक दोनों के रिश्ते खराब हो गए थ और दोनों अलग हो गए थे. बबीता ने अपनी दो बेटियों को अकेले ही पाला और सिंगल मदर होते हुए उन्होंने अपने बच्चों को मां और बाप दोनों का प्यार दिया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने चुपके से वेस्ट-इंडियन क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ शादी की थी. शादी के बाद नीना ने साल 1989 में अपनी बेटी मसाबा को जन्म दिया. मसाबा आज भारत की सबसे सर्वश्रेष्ठ फैशन डिजाइनर में से एक हैं और वो अपना फैशन हाउस चलाती हैं. मसाबा अपनी मां के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.
महज 19 साल की उम्र में अभिनेत्री रवीना टंडन ने पूजा और छाया, दो लड़कियों को गोद लेने का फैसला किया था. रवीना को पहली नजर में इन लड़कियों से प्यार हो गया. गोद लेने के बाद रवीना ने इन दोनों लड़कियों को एक बड़ी बहन के रूप में पाला. आज न सिर्फ इन दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है.
सारिका ने 4 साल की उम्र में बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय करना शुरू कर दिया था. उनकी पहली संतान श्रुति थी. सारिका ने सुपरस्टार कमल हासन के साथ शादी की थी. जब श्रुति 15 साल की थी, तब सारिका अपने दो बच्चों के साथ अपने अपार्टमेंट में चली गई. कई सालों बाद बॉम्बे लौटने से पहले उन्होंने एक अभिनेत्री के रूप में अपना करियर फिर से शुरू किया था. अब श्रुति और अक्षरा दोनों ही सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं.
टीवी इंडस्ट्री में सबसे बड़ा नाम श्वेता तिवारी का है जिन्होंने कसौटी ज़िन्दगी की टीवी शो से लोकप्रियता हासिल की थी. साल 2000 में पैदा उनकी बेटी पलक उनके और राजा चौधरी की बेटी हैं. शादी के बाद दोनों के रिश्ते काफी बदल गए थे. श्वेता ने राजा से तलाक लिया और अपनी बेटी की कस्टडी अपने पास ली. आज पलक बहुत बड़ी हो चुकी हैं और इस बात पर जोर देती हैं कि कैसे उनकी मां हमेशा उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी रहती हैं.
कबीर बेदी की बेटी और बॉलीवुड सेलिब्रिटी पूजा बेदी की शादी फरहान इब्राहिम से हुई थी. उन्होंने शादी के बाद एक बेटी अलाया और एक बेटा उमर को जन्म दिया था. बाद में पूजा का तलाक हो गया. तलाक के बाद पूजा ने अपने पिता की मदद ली और अपने दोनों बच्चों की परवरिश की. अलाया पिछले साल सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन में दिखाई दी थीं. अपने डेब्यू का पूरा श्रेय वो अपनी मां को देती हैं और अपनी मां पूजा को वो सबसे अच्छा दोस्त बताती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -