अब कभी भी बच्चे को जन्म दे सकती हैं Kareena Kapoor, उनसे मिलने घर पहुंचीं ननद Soha Ali Khan
एबीपी न्यूज़
Updated at:
17 Feb 2021 10:52 AM (IST)
1
(Photos- Manav Mangalani)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2
अब करीना की डिलीवरी डेट नजदीक है, ऐसे में सोहा उनका हाल चाल लेने कल उनके घर पहुंचीं.
3
करीना और सोहा की काफी जमती हैं. दोनों जब भी साथ नज़र आती हैं उनकी बॉन्डिंग दिख जाती है.
4
सोहा अली खान इस दौरान काफी जल्दबाजी में दिखीं.
5
सोहा अली खान यहां सैफ और करीना के नए घर में पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ बेटी इनाया नहीं दिखीं.
6
अभिनेत्री करीना कपूर खान जल्द अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. 15 फरवरी ही उनकी डिलीवरी की डेट थी, तो अब कभी भी खुशखबरी आ सकती है. कल उनकी ननद सोहा अली खान उनसे मिलने उनके घर पहुंचीं. देखें तस्वीरें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -