एक्सप्लोरर
किसी ने पहना सास का लहंगा तो किसी ने दादी की ज्वैलरी पहन की थी शादी, देखें कैसा था लुक जब बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस बनी थीं दुल्हन

1/6

करीना कपूर(Kareena Kapoor) ने सैफ अली खान(Saif Ali Khan) के साथ साल 2012 में शादी की थी. शाही परिवार की शाही शादी काफी समय तक चर्चा में रही थी और खासतौर से करीना का वेडिंग आउटफिट ने काफी समय तक लाइमलाइट में रहा था. इसकी खासियत ये थी कि उन्होंने किसी बड़े डिज़ाइनर का नहीं बल्कि सासू मां शर्मिला टैगोर का शरार सूट पहना था. ये शरार सूट पटौदी परिवार की विरासत है. क्योंकि शर्मिला से पहले इसे उनकी सास भी पहन चुकी हैं.
2/6

टीवी और बड़े पर्दे की जानी मानी एक्ट्रेस गुल पनाग(Gul Panag) ने अपनी शादी के खास मौके पर अपनी मां के लहंगा चुना ना कि किसी बड़े डिज़ाइनर का डिज़ाइन किया हुआ. पिंक कलर के लहंगे में गुल पनाग की खूबसूरती में चार चांद लग गए थे.
3/6

सोनम कपूर(Sonam Kapoor) की शादी भी मुंबई में ही काफी धूमधाम से हुई थी. इस शादी के चर्चे काफी समय तक मीडिया में होते रहे थे. वहीं अपने संगीत में सोनम ने भी अपने मां का कुंदन का हार पहना था. जो बेहर खूबसूरत था और सोनम पर काफी जच रहा था.
4/6

दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) ने भले ही शादी के दिन सब्यसाची का महंगा लहंगा पहना हो लेकिन रिसेप्शन के मौके पर उन्होंने उस बनारसी साड़ी को चुना था जो उन्हें उनकी मां ने दी.
5/6

भले ही रणवीर शौरी(ranveer shorey) और कोंकणा सेन शर्मा(Konkana sen sharma) ने तलाक ले लिया हो और दोनों के रास्ते अब जुदा हो गए हों लेकिन जब दोनों ने शादी की थी तो कोंकणा ने इस खास मौके पर अपनी दादी की ज्वैलरी पहनी थी और परिवार की परंपरा का पालन किया था.
6/6

करीना कपूर की ननद सोहा अली खान(Soha Ali Khan) ने भी पटौदी परिवार की परंपरा का खास ख्याल रखते हुए कुणाल खेमू(Kunal Khemu) संग अपनी शादी में अपने पुश्तैनी गहने पहने थे. खासतौर से पासा और मांग टीका. इसके अलावा सोहा ने जो हार पहना था वो भी शर्मिला टैगोर ने अपनी लाडली को अपने खजाने में से निकालकर दिए थे.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion