एक्सप्लोरर
Deepika Padukone से लेकर Shilpa Shetty Kundra तक, सेलेब्स जैसे आप भी बैलून स्लीव ब्लाउज को साड़ियों के साथ कर सकती हैं कैरी
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/18/a6011d55f8d6c323ccb865b8e2a7b4ac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनम कपूर
1/6
![स्लीव्स के साथ एक्सपेरिमेंट का दौर चल रहा है और जैसे पुराने ट्रेंड वापस आ रहे हैं, वैसे ही बैलून स्लीव्स भी हैं. ये फैशन पूरे जोश में वापस आया है. टॉप से लेकर पैंटसूट तक बैलून स्लीव्स देखने को मिलती है. एक नजर उन स्टार्स पर जिन्होंने बैलून स्लीव वाले ब्लाउज कैरी किए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/18/e06d061a77a7bde916b8a91163029d418fc7a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्लीव्स के साथ एक्सपेरिमेंट का दौर चल रहा है और जैसे पुराने ट्रेंड वापस आ रहे हैं, वैसे ही बैलून स्लीव्स भी हैं. ये फैशन पूरे जोश में वापस आया है. टॉप से लेकर पैंटसूट तक बैलून स्लीव्स देखने को मिलती है. एक नजर उन स्टार्स पर जिन्होंने बैलून स्लीव वाले ब्लाउज कैरी किए.
2/6
![दीपिका ने 'पद्मावत' के प्रमोशन के दौरान बैलून स्लीव ब्लाउज के साथ सिल्क की साड़ी भी पहनी थी. बंद गले के ब्लाउज में कलाई के चारों ओर सोने की कढ़ाई भी थी. स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ कुंदन और पर्ल चोकर के साथ अपने इस लुक को उन्होंने पूरा किया. जिसमें वो बहुत ग्लैमरस लग रही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/18/21103b7bec95a69687f630dd1db4e2414de9d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका ने 'पद्मावत' के प्रमोशन के दौरान बैलून स्लीव ब्लाउज के साथ सिल्क की साड़ी भी पहनी थी. बंद गले के ब्लाउज में कलाई के चारों ओर सोने की कढ़ाई भी थी. स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ कुंदन और पर्ल चोकर के साथ अपने इस लुक को उन्होंने पूरा किया. जिसमें वो बहुत ग्लैमरस लग रही थी.
3/6
![रुबीना दिलैक निश्चित रूप से ट्रेंड के साथ बने रहना पसंद करती हैं. एक शूट के लिए उन्होंने एक प्रिंटेड शिफॉन साड़ी पहनी थी, जिसके साथ एक शीयर ऑरेंज बैलून स्लीव ब्लाउज था. पोकर स्ट्रेट हेयर, लाइट पिंक आईशैडो मिनिमल ज्वैलरी के साथ एक्सेसराइज्ड, रुबीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/18/51e8e03449ed74bf3820e97d63d68e3896212.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रुबीना दिलैक निश्चित रूप से ट्रेंड के साथ बने रहना पसंद करती हैं. एक शूट के लिए उन्होंने एक प्रिंटेड शिफॉन साड़ी पहनी थी, जिसके साथ एक शीयर ऑरेंज बैलून स्लीव ब्लाउज था. पोकर स्ट्रेट हेयर, लाइट पिंक आईशैडो मिनिमल ज्वैलरी के साथ एक्सेसराइज्ड, रुबीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
4/6
![शिल्पा शेट्टी कुंद्रा साड़ियों के साथ प्रयोग करने में बिल्कुल भी पीछे नहीं रहती. वह इंस्टाग्राम पर आए दिन अपने नए लुक से हमें अपडेट करती हैं. अपने शो सुपर डांसर चैप्टर 4 के लिए उन्होंने एक सफेद ऑर्गेना सिल्क साड़ी पहनी थी, जिसमें वो बेहद ही प्यारी लग रही थी. इस लुक का मुख्य आकर्षण बैलून स्लीव ब्लाउज था, जिसे देख वो रेट्रो वाइब दे रहा था. ब्लाउज में लाल गुलाब के प्रिंट भी थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/18/80ca525ba2c74a8865e7d3c1f6fb765c5289a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा साड़ियों के साथ प्रयोग करने में बिल्कुल भी पीछे नहीं रहती. वह इंस्टाग्राम पर आए दिन अपने नए लुक से हमें अपडेट करती हैं. अपने शो सुपर डांसर चैप्टर 4 के लिए उन्होंने एक सफेद ऑर्गेना सिल्क साड़ी पहनी थी, जिसमें वो बेहद ही प्यारी लग रही थी. इस लुक का मुख्य आकर्षण बैलून स्लीव ब्लाउज था, जिसे देख वो रेट्रो वाइब दे रहा था. ब्लाउज में लाल गुलाब के प्रिंट भी थे.
5/6
![सोनम कभी किसी ट्रेंड से पीछे रह सकती हैं. वो आसानी से किसी भी चीज को कैरी करती दिखाई देती है. सोनम कपूर ने एक प्रमोशन में लाल फूलों वाली साड़ी पहनी थी. हाई नेक बैलून स्लीव ब्लाउज के साथ सोनम साड़ी कैरी करती दिखाई दी थी. जिसमें वो बहुत ही सुंदर लग रही थी. विंग्ड आईलाइनर और ड्रामेटिक रेड लिप्स उनके बोल्ड लुक में चार चांद लगा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/18/477d62ba51c86589f599f2c7353355a052211.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनम कभी किसी ट्रेंड से पीछे रह सकती हैं. वो आसानी से किसी भी चीज को कैरी करती दिखाई देती है. सोनम कपूर ने एक प्रमोशन में लाल फूलों वाली साड़ी पहनी थी. हाई नेक बैलून स्लीव ब्लाउज के साथ सोनम साड़ी कैरी करती दिखाई दी थी. जिसमें वो बहुत ही सुंदर लग रही थी. विंग्ड आईलाइनर और ड्रामेटिक रेड लिप्स उनके बोल्ड लुक में चार चांद लगा रहा है.
6/6
![तापसी ने ब्लैक प्रिंट्स वाली पर्पल जॉर्जेट साड़ी पहनी थी. उन्होंने ड्रेप को शीयर बैलून स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया. अपने घुंघराले बालों को पीछे की ओर बन में बांधे हुए और मेकअप सिंपल रखा हुआ था. वो इस लुक में बिल्कुल ही अलग अंदाज में दिखाई दे रही थीं. उन्होंने सिल्वर झुमकी और स्टैक्ड रिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/18/117c0f2af57fe79c658091f8edb65f22e9c21.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तापसी ने ब्लैक प्रिंट्स वाली पर्पल जॉर्जेट साड़ी पहनी थी. उन्होंने ड्रेप को शीयर बैलून स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया. अपने घुंघराले बालों को पीछे की ओर बन में बांधे हुए और मेकअप सिंपल रखा हुआ था. वो इस लुक में बिल्कुल ही अलग अंदाज में दिखाई दे रही थीं. उन्होंने सिल्वर झुमकी और स्टैक्ड रिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया.
Published at : 18 Sep 2021 06:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion