Sonam Kapoor से लेकर Madhuri Dixit शादी के बाद बॉलीवुड छोड़ विदेश में जा बसीं ये टॉप एक्ट्रेस
अनिल कपूर की लाडली बेटी सोनम कपूर अहूजा ने बॉलीवुड में कई फिल्में की, लेकिन उनकी एक्टिंग को फिल्म नीरजा में काफी सराहा गया। साल 2018 में आनंद अहूजा से शादी रचाने के बाद सोनम भारत से दूर लंदन में जा बसीं. शादी के बाद से सोनम ग्लैम इंडस्ट्री से गुमनाम है लेकिन सोशल मीडिया पर अपना buzz बनाए हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरजनीकांत और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम कर एमी बॉलीवुड इंडस्ट्री में रातों रात स्टार बन गईं थी. लेकिन ये स्टारडम एमी के नसीब में ज्यादा वक्त तक नहीं टिका, धीरे - धीरे एमी का करियर ढलान की ओर बढ़ गया. ऐसे में फिल्मी दुनिया को अलविदा कह एमी ने अपने पति जॉर्ज के साथ लंदन में घर बसा लिया और अब वह अपने बेटे और पति के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहीं हैं.
डिंपल गर्ल प्रिती जिंटा को कौन नहीं जानता. उनकी अदायगी से लेकर उनकी क्यूटनेस की दुनिया दीवानी रही है. 90 के दशक में टॉप एक्ट्रेस में से एक रहने के बाद भी प्रीति को ऐसा फेज भी देखना पड़ा जहां उनको फिल्मों के ऑफर आना बन्द हो गए थे. लेकिन जैन गुड का साथ पाते ही प्रीति ने अमेरिका शिफ्ट होने का फैसला ले लिया और अब उनकी खुशनुमा जिंदगी की तस्वीरें हमें सोशल मीडिया पर दिखतीं रहती हैं।
इस लिस्ट में धक- धक गर्ल का नाम देख आप काफी शॉक्ड जरूर होंगे, लेकिन ये सच है. बॉलीवुड में लेडी लव बनकर मशहूर हुईं माधुरी के शादी के डिसीजन ने सभी को हैरान कर दिया था और इससे ज्यादा हैरान, उनके शादी के बाद यूएस में रहने के फैसले ने किया था. लेकिन जल्द ही माधुरी को इस बात का एहसास हो गया था की वो फिल्मी दुनिया से दूर नहीं रह सकती जिसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया और अपने देश में फिर एक बार कमबैक कर लिया.
सलमान के साथ फिल्म जुड़वा में काम कर चुकी एक्ट्रेस रम्भा 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस में से एक रहीं है. बहुत कम लोग जानते हैं कि रम्भा का असली नाम विजयलक्ष्मी है. बॉलीवुड के साथ - साथ रम्भा ने साउथ इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया है. साल 2010 तक रम्भा बॉलीवुड में दिखती रहीं लेकिन इंद्रकुमार पथमनाथन से शादी के तुंरत बाद रंभा ने भारत छोड़ कनाडा में रहने का फैसला किया और बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -