Sonam Kapoor Wedding Lehanga: मध्य प्रदेश में बना कपड़ा, अहमदाबाद में हुई थी एम्ब्रोइडरी, सोने-चांदी के तारों से जड़े लहंगे की कीमत उड़ा देगी होश
अनिल कपूर की दो बेटियां हैं. बड़ी सोनम कपूर और छोटी रिया कपूर. 2018 में सोनम कपूर शादी के बंधन में बंध चुकी हैं और अब बारी है रिया कपूर की, जिन्होंने करण बलूनी को अपना हमसफर चुन लिया है. जब सोनम कपूर ने शादी की थी तो इसके चर्चे भी खूब हुए थे. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई में हुई सोनम कपूर की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. खासतौर से सोनम कपूर का वेडिंग आउटफिट खूब चर्चा में रहा था. सोनम कपूर ने यूं तो हर सेरेमनी के लिए खास आउटफिट चुना था लेकिन उनकी शादी का जोड़ा सबसे ज्यादा खूबसूरत था. (फोटो – सोशल मीडिया)
सोनम कपूर ने इस खास दिन के लिए लाल रंग का लहंगा पहना था. जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत दुल्हन बनकर सामने आई थीं. डिजाइनर लहंगा, उस पर ट्रेडिशनल ज्वैलरी पहनकर सोनम कपूर ने अपने देसी लुक से हर किसी का ध्यान खींच लिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं सोनम कपूर का लहंगा क्यों इतना खास था? (फोटो – सोशल मीडिया)
सोनम कपूर के लहंगे को बनाने में काफी दिन लगे थे और अलग-अलग जगहों पर बनकर तैयार हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस लहंगे का कपड़ा मध्य प्रदेश के महेश्वर में तैयार किया गया था. जो बेहद खास था और इससे लहंगा और भी निखर गया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
लहंगे का कपड़ा मध्य प्रदेश से पहुंचाया गया था गुजरात के अहमदाबाद में. जहां इस कपड़े पर शानदार एम्ब्रोइडरी की गई थी और इसी कढ़ाई के डिजाइन से लहंगे को बिल्कुल अलग लुक दे दिया था. लहंगे पर हुई कढ़ाई को कालाबट्टू टेक्निक से बुना गया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस लहंगे में सोने और चांदी के तार से कढ़ाई की गई थी. लहंगे और दुपट्टे का चौड़ा बॉर्डर, लहंगे के बीच में कमल के फूल का डिजाइन. ये लहंगा वाकई बेहद खूबसूरत लगा था. (फोटो – सोशल मीडिया)
वहीं सोनम कपूर के इस लहंगे की कीमत जानते हैं आप? मीडिया में सोनम के इस सुर्ख जोड़े की कीमत लगभग 70 लाख रुपये तक आई थी और ये सुनकर फैंस के तो होश ही उड़ गए थे. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -