एक्टर ही नहीं पायलट और शूटर भी है साउथ सिनेमा का ये सुपरस्टार, जीते हैं ऐसी लैविश लाइफ के कई सुपरस्टार हो जाए फेल
दरअसल हम बात कर रहे हैं साउथ सिनेमा को सुपरहिट फिल्में देने वाले अजीत कुमार की. जिनकी एक्टिंग के लोग कायल है. अजीत ने अपने करियर की शुरुआत साल 1990 में एक तमिल फिल्म से की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि पहली फिल्म में अजीत को रोल काफी छोटा था. लेकिन इसके बाद उनका करियर लगातार उड़ान भरता गया. आज एक्टर का नाम इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल है. साथ ही फैंस एक्टर को ‘थाला’ कहकर बुलाते हैं.
अजीत ने अपने करियर में काफी संघर्ष किया है. एक्टर बनने से पहले वो एक मैकेनिक के तौर पर काम करते थे. इसके अलावा उन्होंने बिजनेस डेवलपर की भी नौकरी की है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि अजीत एक्टिंग के अलावा शूटिंग, कार रेसिंग करने के साथ एक बेहतरीन पायलट भी है.
अजीत ने 46वीं तमिलनाडु स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था. जिसमें उन्होंने 4 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीते थे. साथ ही एक्टर फाइटर जेट भी उड़ा सकते हैं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर ने साल 2000 में एक्ट्रेस शालिनी से शादी की थी. अब ये कपल दो बच्चों अनुष्का कुमार और आद्विक कुमार के पेरेंट्स हैं.
वहीं बात करें अजीत कुमार की नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ये करीब 350 करोड़ है और एक्टर एक फिल्म के लिए 25 से 30 करोड़ रुपये लेते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -